Question :

प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?


A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में

Answer : A

Description :


कुम्हरार नाम की एक जगह बिहार के पटना में स्थित है, जहाँ प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर निकले हैं। पटना में ऐतिहासिक स्थल बिखरे पड़े हैं। सबसे पुराने अवशेष कुम्हरार में पाये गये हैं। कुम्हरार में 1813 ई. में वैडेल, 1912-15 के बीच स्पूनर, 1951-55 के बीच अल्टेकर और मिश्र के नेतृत्व में खुदाई के काम हुए। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध प्राप्ति मौर्यकालीन राजमहल के अवशेष हैं। मात्र एक विशाल कक्ष या hall के अवशेष प्राप्त हो सके हैं। इसकी विशेषता गोलाकार चिकने खम्भे हैं। इनके अनेक टुकड़े मिले हैं।


Related Questions - 1


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?


A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में

View Answer

Related Questions - 3


भोजपुर के उज्जैनी शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) ढावा
B) बिहटा
C) बक्सर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?


A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 5


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer