Question :

प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?


A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में

Answer : A

Description :


कुम्हरार नाम की एक जगह बिहार के पटना में स्थित है, जहाँ प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर निकले हैं। पटना में ऐतिहासिक स्थल बिखरे पड़े हैं। सबसे पुराने अवशेष कुम्हरार में पाये गये हैं। कुम्हरार में 1813 ई. में वैडेल, 1912-15 के बीच स्पूनर, 1951-55 के बीच अल्टेकर और मिश्र के नेतृत्व में खुदाई के काम हुए। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध प्राप्ति मौर्यकालीन राजमहल के अवशेष हैं। मात्र एक विशाल कक्ष या hall के अवशेष प्राप्त हो सके हैं। इसकी विशेषता गोलाकार चिकने खम्भे हैं। इनके अनेक टुकड़े मिले हैं।


Related Questions - 1


बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।


A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अमझौर पहाड़ियों में पायराइट का खान पाया जाता है, वह किस जिले में स्थित है?


A) औरंगाबाद
B) कैमूर
C) रोहतास
D) भभुआ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मंत्रीपरिषद् में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस क्रान्तिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?


A) गणेश कथा
B) वीरगाथा
C) देशेर कथा
D) शिवाजी कथा

View Answer