प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?
A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में
Answer : A
Description :
कुम्हरार नाम की एक जगह बिहार के पटना में स्थित है, जहाँ प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर निकले हैं। पटना में ऐतिहासिक स्थल बिखरे पड़े हैं। सबसे पुराने अवशेष कुम्हरार में पाये गये हैं। कुम्हरार में 1813 ई. में वैडेल, 1912-15 के बीच स्पूनर, 1951-55 के बीच अल्टेकर और मिश्र के नेतृत्व में खुदाई के काम हुए। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध प्राप्ति मौर्यकालीन राजमहल के अवशेष हैं। मात्र एक विशाल कक्ष या hall के अवशेष प्राप्त हो सके हैं। इसकी विशेषता गोलाकार चिकने खम्भे हैं। इनके अनेक टुकड़े मिले हैं।
Related Questions - 1
शिवालिक श्रेणी का निर्माण किस काल में हुआ था?
A) पेलियोजोइक में
B) इयोजोइक में
C) मेसोजोइक में
D) केनोजोइक में
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?
A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा कब दिया गया था?
A) 1984
B) 1985
C) 1989
D) 1992
Related Questions - 4
बिहार राज्य के किस आंदोलन को ‘दूसरी जंग-ए-आजादी’ कहा गया था?
A) आरक्षण आंदोलन
B) संपूर्ण क्रांति
C) 1975 के छात्र आंदोलन
D) नक्सलवाद आंदोलन
Related Questions - 5
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन