प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?
A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में
Answer : A
Description :
कुम्हरार नाम की एक जगह बिहार के पटना में स्थित है, जहाँ प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर निकले हैं। पटना में ऐतिहासिक स्थल बिखरे पड़े हैं। सबसे पुराने अवशेष कुम्हरार में पाये गये हैं। कुम्हरार में 1813 ई. में वैडेल, 1912-15 के बीच स्पूनर, 1951-55 के बीच अल्टेकर और मिश्र के नेतृत्व में खुदाई के काम हुए। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध प्राप्ति मौर्यकालीन राजमहल के अवशेष हैं। मात्र एक विशाल कक्ष या hall के अवशेष प्राप्त हो सके हैं। इसकी विशेषता गोलाकार चिकने खम्भे हैं। इनके अनेक टुकड़े मिले हैं।
Related Questions - 1
रेग्यूलेटिंग ऐक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई थी?
A) 1772 में
B) 1774 में
C) 1776 में
D) 1718 में
Related Questions - 2
कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
A) राज्यपाल
B) राज्य विधानसभा के अध्यक्ष
C) राज्य विधानपरिषद् के अध्यक्ष
D) मुख्यमंत्री
Related Questions - 3
बिहार में किस नदी की औसत धारा (गति) सर्वाधिक है?
A) गंडक
B) महानंदा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला
Related Questions - 4
6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह
Related Questions - 5
बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?
A) 40 मीटर
B) 53 मीटर
C) 60 मीटर
D) 58 मीटर