प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?
A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में
Answer : A
Description :
कुम्हरार नाम की एक जगह बिहार के पटना में स्थित है, जहाँ प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर निकले हैं। पटना में ऐतिहासिक स्थल बिखरे पड़े हैं। सबसे पुराने अवशेष कुम्हरार में पाये गये हैं। कुम्हरार में 1813 ई. में वैडेल, 1912-15 के बीच स्पूनर, 1951-55 के बीच अल्टेकर और मिश्र के नेतृत्व में खुदाई के काम हुए। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध प्राप्ति मौर्यकालीन राजमहल के अवशेष हैं। मात्र एक विशाल कक्ष या hall के अवशेष प्राप्त हो सके हैं। इसकी विशेषता गोलाकार चिकने खम्भे हैं। इनके अनेक टुकड़े मिले हैं।
Related Questions - 1
बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?
A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?
A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?
A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान
Related Questions - 4
मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-
A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग
Related Questions - 5
मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा