प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?
A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में
Answer : A
Description :
कुम्हरार नाम की एक जगह बिहार के पटना में स्थित है, जहाँ प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर निकले हैं। पटना में ऐतिहासिक स्थल बिखरे पड़े हैं। सबसे पुराने अवशेष कुम्हरार में पाये गये हैं। कुम्हरार में 1813 ई. में वैडेल, 1912-15 के बीच स्पूनर, 1951-55 के बीच अल्टेकर और मिश्र के नेतृत्व में खुदाई के काम हुए। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध प्राप्ति मौर्यकालीन राजमहल के अवशेष हैं। मात्र एक विशाल कक्ष या hall के अवशेष प्राप्त हो सके हैं। इसकी विशेषता गोलाकार चिकने खम्भे हैं। इनके अनेक टुकड़े मिले हैं।
Related Questions - 1
बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।
A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)
Related Questions - 2
बिहार में पुनपुन बराज सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?
A) औरंगाबाद में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) गया में
Related Questions - 3
पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कौन थे?
A) जेम्स एलेक्जेंडर
B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
C) जॉन वैनसिटार्ट
D) हैक्टर मुनरो
Related Questions - 4
बिहार में आने वाला चर्चित विदेशी यात्री सबसे पहला कौन था ?
A) मेगस्थनीज
B) फाह्यान
C) ह्वेनसांग
D) इत्सिंग
Related Questions - 5
पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?
A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से