Question :

अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन किसने किया था?


A) गांधीजी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) लक्ष्मीनारायण
D) चितरंजन दास

Answer : A

Description :


अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन गांधीजी ने किया था। महात्मा गांधी ने खादी के संबंध में कहा है कि खादी एक वस्त्र मात्र नहीं थ अपितु वह एक विचार था जिसके पालन से इस देश को आजादी हासिल हो सकती थी। उन्होंने खादी एवं चरखा को भारत की हर समस्या का समाधान बताया। उन्होंने लिखा कि यदि भारत को अपने खोए गौरव को फिर से हासिल करना है तो उसे चरखा को अपनाना होगा। 1915 तक उन्होंने चरखा को नहीं देखा था। 1919 ई. में पहली बार कांग्रेस ने अपने अमृतसर अधिवेशन में खादी से संबंधित प्रस्ताव पारित किया। इसमें कहा गया कि 'हाथ कताई और हाथ बुनाई' द्वारा निर्मित कपड़ा ही पूर्ण स्वदेशी है। 1920 के नागपुर सम्मेलन में खादी को अपनाने पर जोर दिया गया। देशबंधु चित्तरंजन दास पटना आए और लोगों का आह्वान करते हुए उन्हें स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए चरखा चलाने को प्रेरित किया। 1922 में कांग्रेस के अंदर एक खादी विभाग का गठन हुआ जिसने जमना लाल बजाज के निर्देशन में काम शुरू हुआ। इसी वर्ष काकीनाड़ा में अखिल भारतीय खादी मंडल की स्थापना की गई। जमुना लाल बजाज इसके अध्यक्ष नियुक्त किये गए। 6 फरवरी, 1921 ई. को गांधी जी ने पटना के लोगों से कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। 19 अप्रैल, 1947 ई. को अखिल भारतीय चरखा संघ ने लक्ष्मी नारायण के आग्रह को स्वीकार कर लिया और गाँधी ने बिहार चरखा संघ का नामकरण बिहार खादी समिति के नाम से किया।


Related Questions - 1


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर

View Answer

Related Questions - 3


मधुबनी में एक खादी उत्पादन केन्द्र की स्थापना किसने की थी?


A) मोहम्मद जुब्बैर
B) गजाधर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) श्री रामविनोद सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बल्लाल सेन का कौन-सा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनों के प्रसार का साक्ष्य है ?


A) सनोखर अभिलेख
B) बोधगया अभिलेख
C) भाभुआ अभिलेख
D) बेदीबन अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे, पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?


A) बिहार के मुख्यंमत्री
B) पटना नगरपालिका के चैयरमैन
C) पटना के मेयर
D) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर

View Answer