Question :

बिहार हेराल्ड के संपादक कौन थे?


A) महेश नारायण
B) गुरु प्रसाद सेन
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Answer : B

Description :


1875 में गुरु प्रसाद सेन द्वारा बिहार के पहले अंग्रेजी अखबार 'दि बिहार हेराल्ड' का प्रकाशन आरंभ हुआ। अत: बिहार हेराल्ड के संपादक गुरु प्रसाद सेन थे।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने के क्या कारण है?


A) भूमि सुधारों की असफलता
B) राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव
C) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-


A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की जनवायु को किस नाम से पुकारते हैं?


A) भूमध्यरेखीय जलवायु
B) उष्ण-अर्द्र जलवायु
C) सवाना जलवायु
D) मानसूनी जलवायु

View Answer

Related Questions - 4


पटना भवानी मंदिर की स्थापना किसने की थी?


A) डा. काशी प्रसाद जायसवाल
B) सचिन्द्र नाथ सान्याल
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) प्रफुल्ल चाकी

View Answer

Related Questions - 5


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer