Question :

बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

Answer : A

Description :


बिहार में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के उपरांत राजा मानसिंह ने उड़ीसा (ओडिशा) पर 1590 ई. में आक्रमण किया। इस आक्रमण में बंगाल के सूबेदार एवं अधिकारियों ने भी सहायता दी। यह आक्रमण सफल रहा एवं उड़ीसा पर मुगलों ने अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में लोक-स्वास्थाय अभियंत्रण विभाग को निम्नलिखित में कौन-सी जिम्मेवारी सौंपी गयी है?


A) त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना
B) त्वरित शहरी ज जलापूर्ति परियोजना
C) संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस बौद्ध संगीति का आयोजन बिहार क्षेत्र के अन्दर नहीं हुआ था?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?


A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह

View Answer

Related Questions - 4


शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?


A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन है?


A) अथर्ववेद
B) आरण्यक
C) उपनिषद्
D) सामवेद

View Answer