बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?
A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.
Answer : A
Description :
बिहार में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के उपरांत राजा मानसिंह ने उड़ीसा (ओडिशा) पर 1590 ई. में आक्रमण किया। इस आक्रमण में बंगाल के सूबेदार एवं अधिकारियों ने भी सहायता दी। यह आक्रमण सफल रहा एवं उड़ीसा पर मुगलों ने अधिकार कर लिया।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?
A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने
Related Questions - 2
कहाँ के शासक ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?
A) अवध के शाह
B) रीवा का राजा
C) झांसी के शासक
D) जौनपुर का राजा
Related Questions - 3
प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?
A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त
Related Questions - 4
बिहार राज्य में स्थापित विद्यालय शिक्षा समितियों का निम्नलिखित में से कौन-सा दायित्व नहीं है?
A) 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लड़के-लड़कियों का विद्यालय जाना सुनिश्चित करना
B) विद्यालयों एवं गाँवों की सफाई का कार्य देखना
C) शहरी क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना
D) शिक्षकों के सही समय पर विद्यालय पहुंचने पर ध्यान देना
Related Questions - 5
उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी