Question :

बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

Answer : A

Description :


बिहार में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के उपरांत राजा मानसिंह ने उड़ीसा (ओडिशा) पर 1590 ई. में आक्रमण किया। इस आक्रमण में बंगाल के सूबेदार एवं अधिकारियों ने भी सहायता दी। यह आक्रमण सफल रहा एवं उड़ीसा पर मुगलों ने अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?


A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?


A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो


A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का क्षेत्रफल कितना है?


A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था?


A) 10 अप्रैल, 1858
B) 17 जून, 1858
C) 9 मई, 1858
D) 20 जून, 1858

View Answer