Question :

बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

Answer : A

Description :


बिहार में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के उपरांत राजा मानसिंह ने उड़ीसा (ओडिशा) पर 1590 ई. में आक्रमण किया। इस आक्रमण में बंगाल के सूबेदार एवं अधिकारियों ने भी सहायता दी। यह आक्रमण सफल रहा एवं उड़ीसा पर मुगलों ने अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer

Related Questions - 2


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?


A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 5


बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

View Answer