बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?
A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.
Answer : A
Description :
बिहार में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के उपरांत राजा मानसिंह ने उड़ीसा (ओडिशा) पर 1590 ई. में आक्रमण किया। इस आक्रमण में बंगाल के सूबेदार एवं अधिकारियों ने भी सहायता दी। यह आक्रमण सफल रहा एवं उड़ीसा पर मुगलों ने अधिकार कर लिया।
Related Questions - 1
बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?
A) सर अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) देवकी नंदन
Related Questions - 2
बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में
Related Questions - 3
1857 के विद्रोह के पहले कुँवर सिंह को किस वर्ष षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?
A) 1845-46
B) 1840-48
C) 1849-50
D) 1850-55
Related Questions - 4
बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Related Questions - 5
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज