Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

Answer : D

Description :


महाजनपद युग में मल्ल गणराज्य की राजधानी पावापुरी एवं कुशीनारा में स्थित था। इसका उल्लेख 'बौद्ध अंगुत्तर निकाय' एवं 'जैनग्रंथ भगवती सूत्र' में मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?


A) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
B) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
C) वहाबी आंदोलन, 1857 की क्रांति इत्यादि
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की विधानपरिषद् की अवधि कितने वर्षो का होता है?


A) 6 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 8 वर्ष
D) उसका विघटन नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 3


किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?


A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?


A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?


A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।

View Answer