Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

Answer : D

Description :


महाजनपद युग में मल्ल गणराज्य की राजधानी पावापुरी एवं कुशीनारा में स्थित था। इसका उल्लेख 'बौद्ध अंगुत्तर निकाय' एवं 'जैनग्रंथ भगवती सूत्र' में मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूरा किस जिले में स्थित है?


A) दरभंगा
B) समस्तीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?


A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने

View Answer

Related Questions - 3


चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?


A) गंगा प्रसाद
B) जगन्नाथ प्रसाद
C) अनुराग सिंह
D) सत्यनारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?


A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000

View Answer