Question :

निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

Answer : C

Description :


बिहार की सीमा में गुजरने वाली रेलगाड़ियों के रेलवे क्षेत्र हैं।

 

(i) पूर्वोत्तर रेलवे, (ii) पूर्वी रेलवे, (iii) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे (iv) उत्तर-पूर्व सीमान्त रेलवे (v) मध्य पूर्व रेलवे।

 

उत्तरी बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे, दक्षिणी बिहार में पूर्वी रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, पूर्व में उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे हैं जबकि मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में है।


Related Questions - 1


दक्षिण बिहार में गंगा नदी के दक्षिण में कौन रेलवे डिवीजन है?


A) पटना
B) दानापुर
C) बक्सर
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-


A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा

View Answer

Related Questions - 5


मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

View Answer