Question :

निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

Answer : C

Description :


बिहार की सीमा में गुजरने वाली रेलगाड़ियों के रेलवे क्षेत्र हैं।

 

(i) पूर्वोत्तर रेलवे, (ii) पूर्वी रेलवे, (iii) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे (iv) उत्तर-पूर्व सीमान्त रेलवे (v) मध्य पूर्व रेलवे।

 

उत्तरी बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे, दक्षिणी बिहार में पूर्वी रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, पूर्व में उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे हैं जबकि मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में है।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था?


A) 10 अप्रैल, 1858
B) 17 जून, 1858
C) 9 मई, 1858
D) 20 जून, 1858

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?


A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-


A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer