Question :

निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

Answer : C

Description :


बिहार की सीमा में गुजरने वाली रेलगाड़ियों के रेलवे क्षेत्र हैं।

 

(i) पूर्वोत्तर रेलवे, (ii) पूर्वी रेलवे, (iii) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे (iv) उत्तर-पूर्व सीमान्त रेलवे (v) मध्य पूर्व रेलवे।

 

उत्तरी बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे, दक्षिणी बिहार में पूर्वी रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, पूर्व में उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे हैं जबकि मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में है।


Related Questions - 1


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में महत्वपूर्ण कृषि आधारित उद्योग कहाँ स्थित है?


A) जूट उद्योग
B) चीनी उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-


A) 5,553,709
B) 4,032,001
C) 4,034,005
D) 4,035,001

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में चलाए जा रहे सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चरक परियोजना संबंधित है-


A) शिक्षा से
B) एच. आई. वी./एड्स नियंत्रण से
C) प्रदूषण से
D) कृषि

View Answer