Question :

निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

Answer : C

Description :


बिहार की सीमा में गुजरने वाली रेलगाड़ियों के रेलवे क्षेत्र हैं।

 

(i) पूर्वोत्तर रेलवे, (ii) पूर्वी रेलवे, (iii) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे (iv) उत्तर-पूर्व सीमान्त रेलवे (v) मध्य पूर्व रेलवे।

 

उत्तरी बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे, दक्षिणी बिहार में पूर्वी रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, पूर्व में उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे हैं जबकि मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र के कितना प्रतिशत सिंचाई नहरों से होती है?


A) 40%
B) 30%
C) 33%
D) 35%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-


A) 2001 की जनगणना से अधिक
B) सन् 2001 की जनगणना से कम
C) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिले में रुबी अबरख पाया जाता है?


A) शिवहर
B) गया
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer