Question :

निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

Answer : A

Description :


धुधीलिया नामक चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था। बिहार में चेर राज वंश ने शाहाबाद, सारण, चम्पारण, मुजफ्फरपुर एवं पलामू जिलों में शक्तिशाली राज्य की स्थापना की।


Related Questions - 1


यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?


A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 2


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 3


मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?


A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer