Question :

मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य की स्थापना 322 ई.पू. में हुई थी। चन्द्रगुप्त मौर्य चाणक्य की सहायता से अंतिम नन्दवंशीय शासक घनानंद को पराजित कर 25 वर्ष की आयु में (322 ई.पू.) मगध के सिंहासन पर आसीन हुआ और मौर्य साम्राज्य की स्थापना की। मगध पर मौर्य वंश का शासन 184 ई.पू. तक रहा।


Related Questions - 1


सचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन मिति की शाखा स्थापित की थी?


A) मुजफ्फरपुर
B) पटना
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?

 

(1) सारण अपराधी जिला घोषित

(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने

(3) बिहार

(4) सदाकत आश्रम की स्थापना

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में वर्ष 2006 में पंचायत चुनाव करवाने का निर्णय किसके द्वारा लिया गया था?


A) केंद्र सरकार
B) चुनाव आयोग
C) राज्य सरकार
D) उच्च न्यायालय

View Answer

Related Questions - 4


किस पहाड़ियों से अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) नेपाल की पहाड़याँ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ग्रेनाइट के कुल भंडारों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 25
C) 30
D) 35

View Answer