Question :

मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य की स्थापना 322 ई.पू. में हुई थी। चन्द्रगुप्त मौर्य चाणक्य की सहायता से अंतिम नन्दवंशीय शासक घनानंद को पराजित कर 25 वर्ष की आयु में (322 ई.पू.) मगध के सिंहासन पर आसीन हुआ और मौर्य साम्राज्य की स्थापना की। मगध पर मौर्य वंश का शासन 184 ई.पू. तक रहा।


Related Questions - 1


बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद (छपरा)
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर
C) मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?


A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार छात्र परिषद् का गठन किसने किया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
C) महेश नारायण ने
D) हसन इमाम ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?


A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल

View Answer