Question :

मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य की स्थापना 322 ई.पू. में हुई थी। चन्द्रगुप्त मौर्य चाणक्य की सहायता से अंतिम नन्दवंशीय शासक घनानंद को पराजित कर 25 वर्ष की आयु में (322 ई.पू.) मगध के सिंहासन पर आसीन हुआ और मौर्य साम्राज्य की स्थापना की। मगध पर मौर्य वंश का शासन 184 ई.पू. तक रहा।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
B) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
C) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
D) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः

View Answer

Related Questions - 3


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है?


A) 345 किमीᵒ
B) 483 किमीᵒ
C) 445 किमीᵒ
D) 583 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सबसे नवसृजित जिला अरवल किस जिला के विभाजनोपरांत बना है?


A) गया
B) रोहतास
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer