Question :

बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी

Answer : D

Description :


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी को प्राप्त है। 1197-98 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष बिहार पर बख्तियार खिलजी ने तुर्क अधिपत्य कायम कर लिया।


Related Questions - 1


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

View Answer

Related Questions - 3


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहलगांव विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर
B) गया
C) मुंगेर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने के क्या कारण है?


A) भूमि सुधारों की असफलता
B) राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव
C) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
D) उपर्युक्त सभी

View Answer