Question :

बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी

Answer : D

Description :


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी को प्राप्त है। 1197-98 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष बिहार पर बख्तियार खिलजी ने तुर्क अधिपत्य कायम कर लिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में लॉन टेनिस से संबंधित कौन-से-कथन सत्य है?


A) लॉन टेनिस की शुरुआत 1912 के पूर्व, पटना में ही बांकीपुर एवं पटना न्यू क्लब में हुई
B) 1930 में ब्रिटिश टीम के साथ लॉन टेनिस में डेविस कप का आयोजन हुआ।
C) 1970 में पाकिस्तान की टीम के साथ पटना में डेविस कप का मैच आयोजित हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

View Answer

Related Questions - 4


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?


A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer