Question :

चंद्रगुप्त मौर्य के उपरांत मौर्य साम्राज्य का शासक कौन बना था ?


A) अशोक
B) बिम्बिसार
C) तीवर
D) बिंदुसार

Answer : D

Description :


चंद्रगुप्त मौर्य के उपरांत मौर्य साम्राज्य का शासक बिंदुसार बना। बिन्दुसार का अन्य नाम 'अमित्रघात' भी था। इसके शासन काल में सीरिया के राजा एन्टियोकस ने अपना राजदूत डाइमेकस को उसके राजदरबार में भेजा था।


Related Questions - 1


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

View Answer

Related Questions - 2


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

View Answer

Related Questions - 3


राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

View Answer