Question :

बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

Answer : B

Description :


तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहारशरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो सामान्यत: मलिक बया कहलाता था। बिहार शरीफ में पहाड़ी पर स्थित 'मलिक बया का मकबरा' तुगलक कालीन स्थापत्य का एक सुंदर नमूना है, जिसका आकर्षण इसका गुम्बद है।


Related Questions - 1


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस शहर को नगर-निगम का दर्जा प्राप्त नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) बिहार शरीफ
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहाँ है?


A) हरनौत
B) जमालपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer