Question :
A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में
Answer : B
बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?
A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में
Answer : B
Description :
तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहारशरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो सामान्यत: मलिक बया कहलाता था। बिहार शरीफ में पहाड़ी पर स्थित 'मलिक बया का मकबरा' तुगलक कालीन स्थापत्य का एक सुंदर नमूना है, जिसका आकर्षण इसका गुम्बद है।
Related Questions - 1
1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?
A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर
Related Questions - 2
फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?
A) गया
B) जमुई
C) केवल (1) तथा (2)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में किस हवाई अड्डे का सर्वाधिक प्रयोग नेपाल गमन में होता है?
A) वैशाली
B) पटना
C) गया
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 4
गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना
Related Questions - 5
बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?
A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर