Question :
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
Description :
बिहार में जनवरी माह सर्वाधिक ठंडा रहता है। मैदानी भागों मे औसत तापमान 17.5⁰ से 18⁰ से रहता है। उत्तर-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों के समीप पाला गिरने की सम्भावना रहती है। इससे आलू की फसल को नुकसान पहुँचता है।
Related Questions - 1
बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?
A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान
Related Questions - 2
बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?
A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919
Related Questions - 3
2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-
A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया
Related Questions - 4
बिहार राज्य में कितनी प्रतिशत आबादी अपना जीविकोपार्जन कृषि कार्य से नहीं करती है?
A) 80%
B) 75%
C) 96%
D) 15%
Related Questions - 5
बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) श्री नारायण प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) धरनीधर प्रसाद