Question :

वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?


A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार में जनवरी माह सर्वाधिक ठंडा रहता है। मैदानी भागों मे औसत तापमान 17.5⁰ से 18⁰ से रहता है। उत्तर-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों के समीप पाला गिरने की सम्भावना रहती है। इससे आलू की फसल को नुकसान पहुँचता है।


Related Questions - 1


मुगल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर बने ?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

View Answer