Question :

वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?


A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार में जनवरी माह सर्वाधिक ठंडा रहता है। मैदानी भागों मे औसत तापमान 17.5⁰ से 18⁰ से रहता है। उत्तर-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों के समीप पाला गिरने की सम्भावना रहती है। इससे आलू की फसल को नुकसान पहुँचता है।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में बहुरंगी ग्रेनाइट पाया जाता है?


A) जमुई
B) बांका
C) नवादा
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) साख की अप्राप्ती
C) सिंचाई की अपर्याप्त व्यवस्था
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 4


सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer