Question :

किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

Answer : A

Description :


श्री योगेन्द्र शुक्ल पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकद्मा चला एवं दस वर्ष की कड़ी सजा हुई। इन पर मौलानियाकांड (चम्पारण जिला, 6 अक्टूबर, 1929) के संबंध में भी मुकदमा चलने वाला था।


Related Questions - 1


1857 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था ?


A) अमर सिंह
B) कुँवर सिंह
C) पीर अली
D) विलायत अली

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सती-प्रथा प्रतिषेध कानून कब पास किया गया?


A) 1828
B) 1829
C) 1831
D) 1836

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?


A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध

View Answer

Related Questions - 4


कोसी परियोजना से किस दो राज्यों को लाभ प्राप्त होता है?


A) बिहार और उत्तर प्रदेश
B) बिहार और झारखण्ड
C) बिहार और नेपाल
D) बिहार और पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer