Question :

किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

Answer : A

Description :


श्री योगेन्द्र शुक्ल पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकद्मा चला एवं दस वर्ष की कड़ी सजा हुई। इन पर मौलानियाकांड (चम्पारण जिला, 6 अक्टूबर, 1929) के संबंध में भी मुकदमा चलने वाला था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।


A) पटना
B) दरभंगा
C) वैशाली
D) सारण

View Answer

Related Questions - 2


प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?


A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 3


पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-


A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?


A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः


A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी

View Answer