Question :

किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

Answer : A

Description :


श्री योगेन्द्र शुक्ल पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकद्मा चला एवं दस वर्ष की कड़ी सजा हुई। इन पर मौलानियाकांड (चम्पारण जिला, 6 अक्टूबर, 1929) के संबंध में भी मुकदमा चलने वाला था।


Related Questions - 1


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी छठे चरण में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?


A) 57
B) 71
C) 51
D) 26

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में विद्युत आपूर्ति अंतराल कितना प्रतिशत हैं?


A) 13.02%
B) 33.1%
C) 20%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 5


जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

View Answer