बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?
A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
Answer : A
Description :
बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व सच्चिदानंद सिन्हा ने किया था 1911 ई. में जार्ज पंचम के भारत आने की खबर लोगों को हुई। उनके सम्मान में दिल्ली में एक दरबार का आयोजन होना था एवं कुछ महत्वपूर्ण घोषणा की जानी थी। 1911 ई. के केंद्रीय विधान परिषद् के अधिवेशन के दौरान सच्चिदानंद सिन्हा, अली इमाम एवं मोहम्मद अली ने विभिन्न मुद्दों पर आपस में विचार-विमर्श किया। इसी दौरान सच्चिदानन्द सिन्हा ने स्वयं तो पृथक् बिहार की माँग की ही, साथ अली इमाम से भी इस संदर्भ में अपनी पहुँच का प्रयोग कने को कहा। इन बिहारी सपूतों के अनवरत् प्रयास तब सार्थक सिद्ध हुए जब 12 दिसम्बर, 19 ई. को दिल्ली के शाही दरबार में बिहार एवं उड़ीसा को मिलाकर एक नया प्रांत बनाने की घोषणा हुई और 1 अप्रैल, 1912 ई. को बिहार नाम के प्रांत का विधिवत् उद्घाटन हुआ।
Related Questions - 1
बिहार के जिलों में सर्वाधिक ऋण-जमा अनुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) सीवाल
B) किशनगंज
C) पटना
D) पᵒ चंपारण
Related Questions - 2
बिहार में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट प्रस्तुत कब किया गया था?
A) 27 अप्रैल 2008 को
B) 27 मार्च 2008 को
C) 26 मार्च 2008 को
D) 28 मार्च 2008 को
Related Questions - 3
प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण
Related Questions - 4
कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?
A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने
Related Questions - 5
प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने किया था ?
A) महाकस्सप
B) साबकमीर
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र