Question :

चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल

Answer : D

Description :


दिसम्बर 1916 ई. के लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में बिहार के राजकुमार शुक्ल ने गाँधीजी को चम्पारण आने का निमंत्रण दिया था। इसी अधिवेशन में निलहों के अत्याचारों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया था। चम्पारण आंदोलन में गाँधीजी के अन्य सहयोगी बिहार के राजेन्द्र प्रसाद, ब्रज किशोर प्रसाद, धरणीधर, अनुग्रह नारायण सिंह थे।


Related Questions - 1


हसन इमाम की पुत्री का नाम क्या था ?


A) शमी
B) नजमा
C) हिना
D) सबीना

View Answer

Related Questions - 2


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में पर्यटन विकास के लिए कौन-सी संस्था बनाई गई है?


A) I.T.C.
B) B.S.R.T.C.
C) B.S.T.C.
D) B.S.T.D.C.

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


पटना कालेज की स्थापना कब हुई थी?


A) 1835 में
B) 1863 में
C) 1836 में
D) 1888 में

View Answer