Question :

मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?


A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से

Answer : A

Description :


मगध पर शासन करने वाला प्राचीनतम ज्ञात राजवंश बृहद्रथ-वंश था। महाभारत व पुराणों से ज्ञात होता है कि प्राग ऐतिहासिक काल में चेदिराज वासु के पुत्र बृहद्रथ ने गिरिव्रज को राजधानी बनाकर मगध में स्वतंत्र राज्य स्थापित किया था। बृहद्रथ द्वारा स्थापित राजवंश को बृहद्रथ वंश कहा जाता है। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक जरासंघ था। जो बृहद्रथ का पुत्र था।


Related Questions - 1


पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले की सीमा नेपाल से लगने वाले जिलों में सबसे कम है?


A) सुपौल
B) मधुबनी
C) सीतामढ़ी
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 4


मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

View Answer

Related Questions - 5


गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?


A) बोध गया में
B) कुण्डग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में

View Answer