मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?
A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से
Answer : A
Description :
मगध पर शासन करने वाला प्राचीनतम ज्ञात राजवंश बृहद्रथ-वंश था। महाभारत व पुराणों से ज्ञात होता है कि प्राग ऐतिहासिक काल में चेदिराज वासु के पुत्र बृहद्रथ ने गिरिव्रज को राजधानी बनाकर मगध में स्वतंत्र राज्य स्थापित किया था। बृहद्रथ द्वारा स्थापित राजवंश को बृहद्रथ वंश कहा जाता है। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक जरासंघ था। जो बृहद्रथ का पुत्र था।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-
A) 916
B) 925
C) 921
D) 934
Related Questions - 2
किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?
A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसको प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) बोधगया को
D) पाटलिपुत्र को
Related Questions - 4
किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?
A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति
Related Questions - 5
बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर