मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?
A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से
Answer : A
Description :
मगध पर शासन करने वाला प्राचीनतम ज्ञात राजवंश बृहद्रथ-वंश था। महाभारत व पुराणों से ज्ञात होता है कि प्राग ऐतिहासिक काल में चेदिराज वासु के पुत्र बृहद्रथ ने गिरिव्रज को राजधानी बनाकर मगध में स्वतंत्र राज्य स्थापित किया था। बृहद्रथ द्वारा स्थापित राजवंश को बृहद्रथ वंश कहा जाता है। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक जरासंघ था। जो बृहद्रथ का पुत्र था।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?
A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल
Related Questions - 2
पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है?
A) 38.40%
B) 45.85%
C) 43.35%
D) 51.74%
Related Questions - 3
अखिल भारतीय चरखा संघ की बिहार शाखा का मुख्यालय कहाँ स्थित नहीं था?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Related Questions - 4
भारत का वह प्रथम राज्य जिसके मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् के सभी सदस्यों ने स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन हेतु अपनी संपति की सार्वजनिक घोषणा की तथा प्रत्येक वर्ष के अंत में ऐसा करने का निर्णय लिया?
A) बिहार
B) आंध्रप्रदेश
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात
Related Questions - 5
बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-
A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं