Question :

कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?


A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक

Answer : A

Description :


कर्नाट वंश का शासन का अंत 1324 ई. में गयासुद्दीन तुगलक के हाथों हरिसिंह के पराजित होने के साथ ही हो गया। परन्तु कर्नाट वंश का पूर्णतः अंत 1378 ई. तक हुआ। हरिसिंह के वंशज लगभग 1378 ई. तक अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत रहे। विद्यापति के कीर्तिलता के पश्चात् मिथिला में राजनीतिक अराजकता का माहौल बना रहा, जो लगभग 30 वर्षों तक रहा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?


A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ

View Answer

Related Questions - 2


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer

Related Questions - 3


अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?


A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

View Answer

Related Questions - 5


जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली

View Answer