Question :

कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?


A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक

Answer : A

Description :


कर्नाट वंश का शासन का अंत 1324 ई. में गयासुद्दीन तुगलक के हाथों हरिसिंह के पराजित होने के साथ ही हो गया। परन्तु कर्नाट वंश का पूर्णतः अंत 1378 ई. तक हुआ। हरिसिंह के वंशज लगभग 1378 ई. तक अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत रहे। विद्यापति के कीर्तिलता के पश्चात् मिथिला में राजनीतिक अराजकता का माहौल बना रहा, जो लगभग 30 वर्षों तक रहा।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र को मगध की राजधानी बनाने वाला शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)

View Answer