कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?
A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक
Answer : A
Description :
कर्नाट वंश का शासन का अंत 1324 ई. में गयासुद्दीन तुगलक के हाथों हरिसिंह के पराजित होने के साथ ही हो गया। परन्तु कर्नाट वंश का पूर्णतः अंत 1378 ई. तक हुआ। हरिसिंह के वंशज लगभग 1378 ई. तक अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत रहे। विद्यापति के कीर्तिलता के पश्चात् मिथिला में राजनीतिक अराजकता का माहौल बना रहा, जो लगभग 30 वर्षों तक रहा।
Related Questions - 1
जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-
A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र कब दिया था?
A) 31 अक्टूबर 1937 को
B) 31 अक्टूबर 1939 को
C) 31 अक्टूबर 1940 को
D) 31 अक्टूबर 1941 को
Related Questions - 3
सुमेल कीजिए-
जिला नदी
A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल
Related Questions - 4
बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र की थी?
A) 15 लाख रुपए
B) साढ़े आठ लाख रुपए
C) साढ़े सात लाख रुपए
D) साढ़े छः लाख रुपए
Related Questions - 5
वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण