Question :

बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

Answer : C

Description :


बलथर मिट्टी बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में नहीं पायी जाती है। यह मिट्टी पश्चिम में कैमूर श्रेणी के निकट तथा पूरब में राजमहल की ऊष्ण भूमि तक 8 से 15 कि.मी की चौड़ी पट्टी में पाई जाती है। इसमें रेत एवं कंकड़ की बहुलता होती है इस मिट्टी में मोटे अनाज उपजाये जाते है।


Related Questions - 1


प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?


A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1948 ई.
B) 1950 ई.
C) 1954 ईं.
D) 1962 ई.

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?


A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय

View Answer

Related Questions - 5


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer