Question :

बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

Answer : C

Description :


बलथर मिट्टी बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में नहीं पायी जाती है। यह मिट्टी पश्चिम में कैमूर श्रेणी के निकट तथा पूरब में राजमहल की ऊष्ण भूमि तक 8 से 15 कि.मी की चौड़ी पट्टी में पाई जाती है। इसमें रेत एवं कंकड़ की बहुलता होती है इस मिट्टी में मोटे अनाज उपजाये जाते है।


Related Questions - 1


बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद (छपरा)
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर
C) मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


गांधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव कब रखा?


A) 12 जुलाई, 1933 ई.
B) 12 जुलाई, 1934 ई.
C) 12 मार्च, 1932 ई.
D) 12 जून, 1933 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?


A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?


A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer