Question :

बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

Answer : C

Description :


बलथर मिट्टी बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में नहीं पायी जाती है। यह मिट्टी पश्चिम में कैमूर श्रेणी के निकट तथा पूरब में राजमहल की ऊष्ण भूमि तक 8 से 15 कि.मी की चौड़ी पट्टी में पाई जाती है। इसमें रेत एवं कंकड़ की बहुलता होती है इस मिट्टी में मोटे अनाज उपजाये जाते है।


Related Questions - 1


बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?


A) 28 नवम्बर, 1940
B) 20 अक्टूबर, 1940
C) 28 सितम्बर, 1940
D) 28 दिसम्बर, 1940

View Answer

Related Questions - 2


1912 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का वार्षिक अधिवेशन में किसे स्वागत समिति का सचिव मनोनीत किया गया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा
B) राजेंद्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) ब्रज किशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-


A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?


A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर

View Answer