Question :

बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

Answer : C

Description :


बलथर मिट्टी बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में नहीं पायी जाती है। यह मिट्टी पश्चिम में कैमूर श्रेणी के निकट तथा पूरब में राजमहल की ऊष्ण भूमि तक 8 से 15 कि.मी की चौड़ी पट्टी में पाई जाती है। इसमें रेत एवं कंकड़ की बहुलता होती है इस मिट्टी में मोटे अनाज उपजाये जाते है।


Related Questions - 1


बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?


A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?


A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटना के बिहटा में किसान सभा की स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कब की थी?


A) 4 मार्च, 1929
B) 4 मार्च, 1928
C) 4 मार्च, 1930
D) 4 मार्च, 1927

View Answer

Related Questions - 5


पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में

View Answer