भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?
A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने
Answer : B
Description :
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को विद्यार्थियों के एक जुलूस ने सचिवालय भवन के सामने विधायिका की इमारत पर राष्ट्रीय झंडा लहराने की कोशिश की। पटना के जिलाधीश डब्लू, जी. आर्चर के आदेश पर पुलिस ने गोली चलाई। सात छात्र की इस गोलीकांड में मारे गये और अनेक घायल हुए। मरनेवाले छात्र उमाकांत सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, रामगोविन्द सिंह तथा जगपति कुमार थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इस स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण हुआ। इसका शिलान्यास स्वतंत्रता दिवस को ही स्वतंत्र भारत के अधीन बिहार के प्रथम राज्यपाल स्वतंत्रता दिवस को ही स्वतंत्र भारत के अधीन बिहार के प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम के हाथों हुआ और औपचारिक अनावरण देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 1956 में हुआ।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?
A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) जमशेदपुर
Related Questions - 3
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?
A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में
Related Questions - 4
बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-
A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी
Related Questions - 5
राजगीर में दुर्ग तथा स्तूप की स्थापना किस मगध के शासक ने की थी ?
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग