भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?
A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने
Answer : B
Description :
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को विद्यार्थियों के एक जुलूस ने सचिवालय भवन के सामने विधायिका की इमारत पर राष्ट्रीय झंडा लहराने की कोशिश की। पटना के जिलाधीश डब्लू, जी. आर्चर के आदेश पर पुलिस ने गोली चलाई। सात छात्र की इस गोलीकांड में मारे गये और अनेक घायल हुए। मरनेवाले छात्र उमाकांत सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, रामगोविन्द सिंह तथा जगपति कुमार थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इस स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण हुआ। इसका शिलान्यास स्वतंत्रता दिवस को ही स्वतंत्र भारत के अधीन बिहार के प्रथम राज्यपाल स्वतंत्रता दिवस को ही स्वतंत्र भारत के अधीन बिहार के प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम के हाथों हुआ और औपचारिक अनावरण देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 1956 में हुआ।
Related Questions - 1
किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी
Related Questions - 2
बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?
A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर
Related Questions - 3
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?
A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली सोन नदी का उद्गम स्थल है।
A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार
Related Questions - 5
तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं