Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

Answer : B

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को विद्यार्थियों के एक जुलूस ने सचिवालय भवन के सामने विधायिका की इमारत पर राष्ट्रीय झंडा लहराने की कोशिश की। पटना के जिलाधीश डब्लू, जी. आर्चर के आदेश पर पुलिस ने गोली चलाई। सात छात्र की इस गोलीकांड में मारे गये और अनेक घायल हुए। मरनेवाले छात्र उमाकांत सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, रामगोविन्द सिंह तथा जगपति कुमार थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इस स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण हुआ। इसका शिलान्यास स्वतंत्रता दिवस को ही स्वतंत्र भारत के अधीन बिहार के प्रथम राज्यपाल स्वतंत्रता दिवस को ही स्वतंत्र भारत के अधीन बिहार के प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम के हाथों हुआ और औपचारिक अनावरण देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 1956 में हुआ।


Related Questions - 1


हरिहरनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) बोध गया में
B) पटना में
C) राजगीर में
D) सोनपुर में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों के नाम क्या है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस शहर को नगर-निगम का दर्जा प्राप्त नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) बिहार शरीफ
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाता है?


A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 28 मार्च
D) 12 मार्च

View Answer