Question :

बिहार की कोसी नदी का वास्तविक नाम क्या है?


A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया

Answer : A

Description :


कोसी नदी का वास्तविक नाम कौशिकी है। हिमालय पर्वत से निकलकर नेपाल के पूर्वी भाग में सात जलधाराएं सुत कोसी, भोटिया कोसी, तांबा कोसी, दूध कोसी, लिखू, अठशा तथा तांबर बहती है। इसीलिए इस क्षेत्र को सप्तकोसी क्षेत्र कहा जाता है। उत्तरी बिहार में तबाही मचाने के कारण इस नदी को ‘बिहार का शोक’ कह जाता है।


Related Questions - 1


मुकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?


A) 1618 ई.
B) 1619 ई.
C) 1620 ई.
D) 1621 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आलू का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) नालंदा-पटना
B) सीवान-सारण
C) पूर्णिया-कटिहार
D) मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?


A) रंजीत सिंह
B) जीतन दास
C) राम बुहारिया देवी
D) फूलन प्रसाद वर्मा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer

Related Questions - 5


पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

View Answer