Question :
A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया
Answer : A
बिहार की कोसी नदी का वास्तविक नाम क्या है?
A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया
Answer : A
Description :
कोसी नदी का वास्तविक नाम कौशिकी है। हिमालय पर्वत से निकलकर नेपाल के पूर्वी भाग में सात जलधाराएं सुत कोसी, भोटिया कोसी, तांबा कोसी, दूध कोसी, लिखू, अठशा तथा तांबर बहती है। इसीलिए इस क्षेत्र को सप्तकोसी क्षेत्र कहा जाता है। उत्तरी बिहार में तबाही मचाने के कारण इस नदी को ‘बिहार का शोक’ कह जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाना की स्थापना कब हुई थी?
A) 1964 में
B) 1966 में
C) 1962 में
D) 1956 में
Related Questions - 2
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?
A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से
Related Questions - 3
बिहार में इंदिरा आवास योजना तथा एक लाख कुँआ योजना एक वृहत राष्ट्रीय गरीबी योजना की अंगीभूत इकाइयाँ रही हैं। यह योजना कौन-सी है?
A) ग्रामीण समेकित विकास कार्यक्रम (IRDP)
B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP)
C) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
D) जवाहर रोजगार योजना
Related Questions - 4
बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-
सूची-।(खनिज) | सूची-।। (प्राप्त स्थल) |
(A) चूना पत्थर | (1) रोहतास |
(B) मैग्नेटाइट | (2) नवादा |
(C) अभ्रक | (3) जमुई |
(D) बाक्साइट | (4) मुंगेर |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1