Question :

बिहार की कोसी नदी का वास्तविक नाम क्या है?


A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया

Answer : A

Description :


कोसी नदी का वास्तविक नाम कौशिकी है। हिमालय पर्वत से निकलकर नेपाल के पूर्वी भाग में सात जलधाराएं सुत कोसी, भोटिया कोसी, तांबा कोसी, दूध कोसी, लिखू, अठशा तथा तांबर बहती है। इसीलिए इस क्षेत्र को सप्तकोसी क्षेत्र कहा जाता है। उत्तरी बिहार में तबाही मचाने के कारण इस नदी को ‘बिहार का शोक’ कह जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में वार्डो की संख्या कितनी है?


A) 2963
B) 3032
C) 2891
D) 2531

View Answer

Related Questions - 2


'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे


A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?


A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer