Question :

बिहार की कोसी नदी का वास्तविक नाम क्या है?


A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया

Answer : A

Description :


कोसी नदी का वास्तविक नाम कौशिकी है। हिमालय पर्वत से निकलकर नेपाल के पूर्वी भाग में सात जलधाराएं सुत कोसी, भोटिया कोसी, तांबा कोसी, दूध कोसी, लिखू, अठशा तथा तांबर बहती है। इसीलिए इस क्षेत्र को सप्तकोसी क्षेत्र कहा जाता है। उत्तरी बिहार में तबाही मचाने के कारण इस नदी को ‘बिहार का शोक’ कह जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में लॉन टेनिस से संबंधित कौन-से-कथन सत्य है?


A) लॉन टेनिस की शुरुआत 1912 के पूर्व, पटना में ही बांकीपुर एवं पटना न्यू क्लब में हुई
B) 1930 में ब्रिटिश टीम के साथ लॉन टेनिस में डेविस कप का आयोजन हुआ।
C) 1970 में पाकिस्तान की टीम के साथ पटना में डेविस कप का मैच आयोजित हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘चामरग्राही यक्षिणी’ की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई थी?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) कुम्हार से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित मुख्य रुग्ण उद्योग हैं-


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


महेश नारायण किसका प्रथम सम्पादक थे?


A) बिहार हेराल्ड के
B) बिहार टाइम्स के
C) पायोनियर के
D) बिहार टाइम्स

View Answer

Related Questions - 5


12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?


A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ

View Answer