भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में इंग्लैंड भेजे गए, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?
A) अली इमाम एवं हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
C) महजरुल हक एवं सच्चिदानंद सिन्हा
D) महेश नारायण एवं मजहरुल हक
Answer : C
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शुरू से ही बिहार को यथोचित महत्व दिया। अलग प्रांत का दर्जा बिहार को 1912 ई. में मिला था। इसी वर्ष 26 से 28 दिसम्बर तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मिति का अधिवेशन बिहार की राजधानी पटना में हुआ। अधिवेशन के अध्यक्ष आर.एन. म मुधोलकर थे। स्वागताध्यक्ष बनाया गया मौलाना मजहरुल हक को एवं प्रधान सचिव बने सच्चिदानंद सिन्हा। श्रीकृष्ण प्रसाद सहायक सचिव चुने गये। 1914 नमा ई. में कांग्रेस ने एक प्रतिनिधिमंडल को इंग्लैंड भेजा। इस प्रतिनिधिमंडल में बिहार से मौलाना मजहरुल हक एवं सच्चिदानन्द सिन्हा शामिल थे।
Related Questions - 1
बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
A) उत्तरी-पूर्वी मैदान
B) उत्तरी-पश्चिमी मैदान
C) मध्यवर्ती भाग में
D) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में
Related Questions - 2
वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?
A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ
Related Questions - 3
बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?
A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर
Related Questions - 4
बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश