भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में इंग्लैंड भेजे गए, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?
A) अली इमाम एवं हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
C) महजरुल हक एवं सच्चिदानंद सिन्हा
D) महेश नारायण एवं मजहरुल हक
Answer : C
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शुरू से ही बिहार को यथोचित महत्व दिया। अलग प्रांत का दर्जा बिहार को 1912 ई. में मिला था। इसी वर्ष 26 से 28 दिसम्बर तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मिति का अधिवेशन बिहार की राजधानी पटना में हुआ। अधिवेशन के अध्यक्ष आर.एन. म मुधोलकर थे। स्वागताध्यक्ष बनाया गया मौलाना मजहरुल हक को एवं प्रधान सचिव बने सच्चिदानंद सिन्हा। श्रीकृष्ण प्रसाद सहायक सचिव चुने गये। 1914 नमा ई. में कांग्रेस ने एक प्रतिनिधिमंडल को इंग्लैंड भेजा। इस प्रतिनिधिमंडल में बिहार से मौलाना मजहरुल हक एवं सच्चिदानन्द सिन्हा शामिल थे।
Related Questions - 1
बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए 'ध्रुव दल' की स्थापना की थी?
A) कटिहार
B) डेहरी
C) बिहार शरीफ
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 2
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेस स्थापित हुई थी?
A) 1904 ई.
B) 1905 ई.
C) 1906 ई.
D) 1907 ई.
Related Questions - 3
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 4
2011 के जनगणना के अनुसार संपूर्ण भारत की तुलना में बिहार की साक्षरता दर कितना कम है?
A) 26.8%
B) 10.22%
C) 19.80%
D) 11.2%
Related Questions - 5
बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?
A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा