Question :

भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में इंग्लैंड भेजे गए, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?


A) अली इमाम एवं हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
C) महजरुल हक एवं सच्चिदानंद सिन्हा
D) महेश नारायण एवं मजहरुल हक

Answer : C

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शुरू से ही बिहार को यथोचित महत्व दिया। अलग प्रांत का दर्जा बिहार को 1912 ई. में मिला था। इसी वर्ष 26 से 28 दिसम्बर तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मिति का अधिवेशन बिहार की राजधानी पटना में हुआ। अधिवेशन के अध्यक्ष आर.एन. म मुधोलकर थे। स्वागताध्यक्ष बनाया गया मौलाना मजहरुल हक को एवं प्रधान सचिव बने सच्चिदानंद सिन्हा। श्रीकृष्ण प्रसाद सहायक सचिव चुने गये। 1914 नमा ई. में कांग्रेस ने एक प्रतिनिधिमंडल को इंग्लैंड भेजा। इस प्रतिनिधिमंडल में बिहार से मौलाना मजहरुल हक एवं सच्चिदानन्द सिन्हा शामिल थे।


Related Questions - 1


मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष में वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?


A) 1938
B) 1916
C) 1935
D) 1919

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का कौन सा जनपद झारखण्ड से अंतर्राज्यीय सीमा नहीं बनाता है?


A) बक्सर
B) गया
C) जमुई
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer