Question :

बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?


A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919

Answer : B

Description :


बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन 6 फरवरी, 1921 को हुआ था। बिहार विद्यापीठ का उद्देश्य था प्रांत में खोली गई सभी राष्ट्रीय संस्थाओं का समायोजन तथा उनका नियंत्रण एवं निदेशन करना। इसके कुलपति मजहरुल हक थे।


Related Questions - 1


कोसी परियोजना का अंग है-


A) वाल्मीकि नगर बांध
B) बाल पहाड़ी बांध
C) चंद्रपुर विद्युत गृह
D) कटैया जल विद्युत गृह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?


A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्न में से कौन सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन

View Answer

Related Questions - 4


द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) 20वाँ
B) 19वाँ
C) 21वाँ
D) 22वाँ

View Answer