Question :

बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?


A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919

Answer : B

Description :


बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन 6 फरवरी, 1921 को हुआ था। बिहार विद्यापीठ का उद्देश्य था प्रांत में खोली गई सभी राष्ट्रीय संस्थाओं का समायोजन तथा उनका नियंत्रण एवं निदेशन करना। इसके कुलपति मजहरुल हक थे।


Related Questions - 1


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?


A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम

View Answer

Related Questions - 3


2001 के जनगणना के तुलना में 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में महिलाओं की साक्षरता दर में-


A) बढ़ोतरी हुई है
B) कमी हुई है
C) बहुत बढ़ोतरी हुई है
D) बहुत कमी हुई है

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए 'ध्रुव दल' की स्थापना की थी?


A) कटिहार
B) डेहरी
C) बिहार शरीफ
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer