दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है. कितना पानी और डाला जाये की यह अनुपात 1:2 हो जाये |
A) 20 लीटर
B) 30 लीटर
C) 40 लीटर
D) 60 लीटर
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
200 ग्राम की एक मिश्रधातु में जस्ता और ताँबा 5 : 3 के अनुपात में है, इसमें कितने ग्राम ताँबा मिलाया जाए ताकि यह अनुपात 3 : 5 हो जाए ?
A) 1331⁄3
B) 1⁄200
C) 72
D) 66
Related Questions - 2
एक दुकानदार दो प्रकार की चाय को 3 : 2 के अनुपात में मिलाता है। पहले की लागत 35 रुपये प्रति किग्रा◦ है और दूसरे की 45 रु◦ प्रति किग्रा◦। अगर वह मिलाए गये प्रकार को 41.60 रुपये प्रति किग्रा◦ में बेचता है तो उसका लाभ या हानि का प्रतिशत है -
A) 62⁄3 लाभ
B) 62⁄3 हानि
C) 4% लाभ
D) 4% हानि
Related Questions - 3
एक व्यापारी 15 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा 20 रुपये प्रति किलो ग्राम भाव की दो चायों को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण का भाव 16.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाए?
A) 7 : 3
B) 3 : 7
C) 4 : 5
D) 4 : 7
Related Questions - 4
एक दूध वाले के पास दो कंटेनर है। पहले कंटेरन में 25% जल तथा शेष दूध है। दूसरे कंटेनर में 50% जल तथा 50% दूध है। प्रत्येक कंटेनर से वह कितना दूध मिलाएं कि पानी से दूध का अनुपात 3 : 5 हो ?
A) 6 लीटर, 6 लीटर
B) 4 लीटर, 8 लीटर
C) 5 लीटर, 7 लीटर
D) 7 लीटर, 5 लीटर
Related Questions - 5
3 रु◦ प्रति लीटर कीमत वाले शुद्ध दूध की किसी मात्रा में 4 लीटर पानी मिलाया जाता है। यदि वह बेईमान दूध वाला पहले के मूल्य पर उस मिश्रण को बेचकर 20% लाभ कमाता है, तो ग्राहक कितनी मात्रा में शुद्ध दूध पायेगा ?
A) 20 लीटर
B) 25 लीटर
C) 30 लीटर
D) 18 लीटर