Question :
A) एक समान वेग से गतिमान होंगे
B) एक समान संवेग से गतिमान होंगे
C) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे
D) उपरोक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा ।
Answer : B
एक भारी एवं एक हल्के पिंड पर एक समान बल एक ही अवधि के लिए लगे हों, तो ये पिंड -
A) एक समान वेग से गतिमान होंगे
B) एक समान संवेग से गतिमान होंगे
C) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे
D) उपरोक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा ।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
विद्युत् परिपथ में फ्यूज का कार्य -
A) बिजली के झटके से बचाना है
B) धारा के प्रवाह को नियमित करना है
C) अतिभारण (ओवरलोडिंग) या लघुपथन की स्थिति में परिपथ को भंग करना है
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं है
Related Questions - 2
विद्युत मोटर में उसके प्रारम्भन के उपरान्त मोटर की गति के सामान्य हो जाने पर इसमें प्रवाहित धारा, प्रारम्भन धारा -
A) के लगभग बराबर होती है
B) के ठीक बराबर होती है
C) से अधिक होती है
D) से कम होती है
Related Questions - 3
विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-
A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है
Related Questions - 4
तालाब में ऊपरी सतह पर जल, गर्म दिनों में भी ठंडा रहता है, क्योकि -
A) सतह का जल वाष्पित होता है और परिणामस्वरुप ठंडा है जाता है
B) जल की सतह द्वारा अवशोषित ऊष्मा तल की ओर संचरित हो जाती है
C) तली का जल ठंडा होता है और संवहन धाराओं से ऊपर आ जाता है
D) उपरोक्त जैसा कोई कारण नहीं है
Related Questions - 5
केप्लर ने खोज कर ज्ञात किया कि ग्रहों के परिक्रमा की कक्षाओं की आकृति -
A) अतिपरवलयिक
B) परवलयिक
C) दीर्घवृत्तीय
D) वृत्तीय