Question :
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Answer : C
क्या होता है जब जल को 8˚C से 0˚C तक किया जाए ?
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
बदं कमरे की खिड़की में एक छोटा छिद्र कमरे से बाहर की वस्तुओं का कमरे की सामने की दीवार पर उल्टा प्रतिबिम्ब बनाता है, इसका कारण-
A) प्रकाश की किरण का छिद्र में प्रवेश के पश्चात् पार्श्व परिवर्तन हो जाता है
B) प्रकाश का ऋतुरेखीय संचरण (rectilinear propagation)
C) छिद्र का उत्तल लेंस (convex lens) के रुप में कार्य करना
D) छिद्र का प्रिज्म के रुप में कार्य करना
Related Questions - 2
विद्युत परिपथ में संधारित्र (capacitor, condenser)का प्रयोग -
A) वोल्टता के अपचयन (step down) हेतु करते हैं
B) वोल्टता के उच्चयन (step up) हेतु करते हैं
C) विद्युत आवेश के संग्रहण हेतु करते हैं
D) विद्युत आवेश उत्पन्न करने हेतु करते हैं
Related Questions - 3
ध्वनि उच्चतम वेग से -
A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
Related Questions - 4
भिन्न धातुओँ के बने एक-एक किग्रा. के चार घन (cube) जल में तौले जायें तो -
A) प्रत्येक का भार एक ही होगा
B) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार न्यूनतम होगा
C) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार अधिकतम होगा
D) उपरोक्त में से कोई सत्य नहीं है
Related Questions - 5
हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -
A) सदैव हवा में ऊपर उठता है
B) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो
C) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो
D) हवा में कभी नहीं उठ सकता है