Question :

क्या होता है जब जल को 8˚C से  0˚C तक किया जाए ?


A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


हमारे शरीर पर वायुमंडल का दाब बहुत होते हुए भी हम उसे महसूस नहीं कर पाते हैं, क्योंकि-


A) हम इसके अभ्यस्त हैं
B) हमारे शरीर की अस्थियां इतनी मजबूत हैं कि इस दाब को सहन कर सकती हैं
C) हमारे सिर का क्षेत्रफल (सतह) बहुत कम है
D) हमारे शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से कुछ अधिक है

View Answer

Related Questions - 2


वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिम्बों (three dimensional images)के अभिलेखन की तकनीक -


A) श्रव्यता आलेखन (audiography) कहलाती है
B) कोशक्रमानुलेखन (lexicography) कहलाती है
C) होलोग्राफी कहलाती है
D) फोटोग्राफी कहलाती है

View Answer

Related Questions - 3


नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह -


A) थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
B) थोड़ा सा नीचे डूब जाता है
C) एक ही स्तर पर रहता है
D) जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है

View Answer

Related Questions - 4


परमाणु-विस्फोट में अत्यधिक ऊर्जा निकलने का कारण -


A) द्रव्यमान का ऊर्जा में परिवर्तन है
B) रासायनिक ऊर्जा का ऊष्मा-ऊर्जा में परिवर्तन है
C) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन है
D) न्यूट्रॉनों का प्रोट्रॉनों में परिवर्तन है

View Answer

Related Questions - 5


समुद्ध यूरेनियम निम्नलिखित में से किस समस्थानिक में समुद्ध किया जाता है -


A) यूरेनियम-233
B) यूरेनियम-235
C) यूरेनियम-238
D) यूरेनियम-239

View Answer