Question :
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Answer : C
क्या होता है जब जल को 8˚C से 0˚C तक किया जाए ?
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
क्या होता है जब जल को 8˚C से 0˚C तक किया जाए ?
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Related Questions - 2
किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -
A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।
Related Questions - 3
वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -
A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है
Related Questions - 4
सूर्यास्त के पूर्व सूर्य गहरा नारंगी-लाल-आभायुक्त प्रतीत होता है क्योकिं -
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Related Questions - 5
एक पावर सॉकेट पर कई विदुयुत उपकरणों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि -
A) उपकरण खराब हो सकते हैं
B) अतितापन के कारण बिजली की वायरिंग खराब हो सकती है
C) उपकरणों को उनकी अंकित या आपूर्तित वोल्टता पूरी नहीं मिल पाएगी
D) उपकरणों को उपयुक्त विद्युत धाराएं नहीं मिल पाएगी।