Question :

रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?


A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण उसके -


A) आयाम से करते हैं
B) आवृति से करते हैं
C) तरंग दैर्घ्य से करते हैं
D) वेग से करते हैं

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र के पानी का घनत्व बढ़ता जाता है जैसे- जैसे-


A) गहराई व खारापन घटता है
B) गहराई कम तथा खारापन में वृद्धि होती है
C) गहराई तथा खारापन कम होता है
D) गहराई व खारापन दोनों में वृद्धि होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


मानव नेत्र का वह भाग जो फोटाग्राफी कैमरा के द्वारक के समान कार्य करता है -


A) परितारिका (iris) कहलाता है
B) लेंस कहलाता है
C) तारा (पुतली) कहलाता है
D) रोमाभ पेशियां (ciliary muscles)कहलाता है

View Answer

Related Questions - 4


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


तालाब में ऊपरी सतह पर जल, गर्म दिनों में भी ठंडा रहता है, क्योकि -


A) सतह का जल वाष्पित होता है और परिणामस्वरुप ठंडा है जाता है
B) जल की सतह द्वारा अवशोषित ऊष्मा तल की ओर संचरित हो जाती है
C) तली का जल ठंडा होता है और संवहन धाराओं से ऊपर आ जाता है
D) उपरोक्त जैसा कोई कारण नहीं है

View Answer