Question :
A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है
Answer : C
रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?
A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
क्या होता है जब जल को 8˚C से 0˚C तक किया जाए ?
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Related Questions - 2
ध्वनि उच्चतम वेग से -
A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
Related Questions - 3
तालाब में ऊपरी सतह पर जल, गर्म दिनों में भी ठंडा रहता है, क्योकि -
A) सतह का जल वाष्पित होता है और परिणामस्वरुप ठंडा है जाता है
B) जल की सतह द्वारा अवशोषित ऊष्मा तल की ओर संचरित हो जाती है
C) तली का जल ठंडा होता है और संवहन धाराओं से ऊपर आ जाता है
D) उपरोक्त जैसा कोई कारण नहीं है
Related Questions - 4
धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -
A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है