Question :

रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?


A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक अंडा नल के जल में डूब जाता है किन्तु जल में साधारण नमक के सांद्रित (concentrated) घोल में तैरता है क्योंकि -


A) नमक ने घोल से अंडा नमक को अवशोषित कर विस्तारित हो जाता है
B) ऐल्ब्युमिन नमक में घुल जाता है जिससे अंडा हल्का हो जाता है
C) अंडे के घनत्व से नमक-घोल का घनत्व अधिक होता है
D) नल के जल का पृष्ठ-तनाव अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 2


फ्यूज के बार-बार फुंक जाने पर इसे -


A) पतले फ्यूज तार से बदल देना चाहिए
B) मोटे तांबे के तार से बदल देना चाहिए
C) कागज की क्लिप से बदल देना चाहिए
D) बिजली के मिस्त्री को बुला कर ठीक करना चाहिए

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन नर्म-लोहे पर आकर्षण बल का प्रयोग करता हैं ?


A) कार्बन माइक्रोफोन
B) टेलिफोन रिसीवर
C) साधारण मोटर
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 4


हमें सदैव चन्द्रमा का एक ही पार्श्व दिखाई देने का कारण है -


A) चन्द्रमा की अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि, पृथ्वी के चारों और परिक्रमा अवधि के बराबर होना
B) चन्द्रमा का स्थिर होना
C) चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा अवधि पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि के बराबर होना
D) जिस तरह पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती है चन्द्रमा का उस तरह नहीं करना

View Answer

Related Questions - 5


विद्युत् परिपथों में, फ्यूजों की अपेक्षा लघु-परिपथ-भंजन (M.C.B) को प्राथमिकता दी जाती हैं क्योंकि -


A) MCB ओवरलोडिगं का वहन आग लगे बिना कर लेता है
B) फ्यूज की तुलना में MCB सस्ता है
C) ओवरलोड को दूर करने के बाद, को एक लीवर दबाकर (M.C.B) पुनः सैट किया जा सकता है
D) फ्यूज उचित कार्यदर की धारा के अनुसार उपल्ब्ध नहीं होते

View Answer