Question :
A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है
Answer : C
रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?
A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रुप में प्रयुक्त किया जाता है ?
A) बाक्साइड
B) गंधक
C) फॉस्फोरस
D) ग्रेफाइट
Related Questions - 3
माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन -
A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है
Related Questions - 4
‘क्रांति वृत्त’ (Ecliptic) शब्द का प्रयोग -
A) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के पथ के लिए करते हैं
B) ग्रस्त सूर्य के लिय करते हैं
C) ग्रस्त चन्द्रमा के लिए करते हैं
D) वर्ष भर के दौरान आकाश में सूर्य के पथ के लिए करते हैं
Related Questions - 5
नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह -
A) थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
B) थोड़ा सा नीचे डूब जाता है
C) एक ही स्तर पर रहता है
D) जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है