Question :

रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?


A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-


A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है

View Answer

Related Questions - 2


टीवी के दृथ्य पटल पर सभीवर्ण (रंग) -


A) लाल, हरे व नीले वर्ण द्वारा बनते हैं
B) लाल, पीले, नारंगी व नीले वर्ण द्वारा बनते है
C) नीले, हरे व पीले वर्ण द्वारा बनते हैं
D) बैंगनी, जामुनी, नीले हरे, पीले, नारंगी व लाल वर्ण द्वारा बनते हैं

View Answer

Related Questions - 3


जल का क्वथनांक -


A) सदैव ही 100˚C होता है
B) वायुमंडलीय दाब पर निर्भर होता है
C) जिस बर्तन में जल भरा होता है उसके पदार्थ पर निर्भर करता है
D) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है

View Answer

Related Questions - 4


जल में आंशिक रुप से तिरछी डूबी पेंसिल का डूबा भाग -


A) तली की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है
B) जल की सतह की ओर मुड़ा प्रतीत होता है
C) टेढ़ा-मेढ़ा मुड़ा प्रतीत होता है
D) नीचे की ओर वक्र दिखाई पड़ता है

View Answer

Related Questions - 5


ऑटोवाहनों में द्रवचालित (हाइड्रॉलिक) ब्रेक -


A) बर्नूली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
B) पाइसली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
C) पास्कल सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
D) आर्किमीडीज नियम के अनुसार कार्य करते हैं

View Answer