Question :
A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है
Answer : C
रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?
A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-
1) पराबैंगनी
2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव
3) X- किरण
4) रेडियो-तरंगें
आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है
A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1
Related Questions - 2
यूरेनियम के दो समस्थानिक - 235 92 U एंव 238 92 U में
A) प्रोटॉनों की संख्या एक समान होती है
B) न्यूट्रॉनों की संख्या एक समान होती है
C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉन बराबर होते हैं
Related Questions - 3
कांच प्रिज्म में होकर श्वेत प्रकाश के गुजरने पर वह वर्णा में बिखर जाता है क्योंकि -
A) प्रिज्म का कांच प्रकाश को रंगीन बना देता है
B) भिन्न वर्ण का प्रकाश कांच में भिन्न वेग से गमन करता है
C) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण ऐसा होता है
D) प्रकाश के विवर्तन (diffraction) के कारण ऐसा होता है
Related Questions - 4
परिक्रमारत अंतरिक्ष यान (उपग्रह) से एक सेब (पिंड) बाहर छोड़ा जाय, तो यह -
A) पृथ्वी की ओर गिरेगा
B) यान के साथ ही उसी वेग से गमन करेगा
C) अधिक वेग से गमन करेगा
D) कम वेग से गमन करेगा
Related Questions - 5
प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियों तरंगों का वेग -
A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) एकसमान होता है
D) अनन्त (असीमित) होता है