Question :

रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?


A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2  मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -


A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है

View Answer

Related Questions - 2


यूरेनियम-235 में विखंडन तब होता है जब यह -


A) तेज गतिक प्रोट्रॉन का परिग्रहण (capture) करता है
B) तेज गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
C) मंद गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
D) फोट्रॉन का परिग्रहण करता है

View Answer

Related Questions - 3


समतल दर्पण द्वारा बनी प्रतिबिम्ब -


A) वास्तविक होता है
B) आभासी होता है
C) पटल पर बन सकता है
D) वस्तु से जरा सा छोटा बनता है

View Answer

Related Questions - 4


फोटोग्राफी कैमरे की f- संख्या -


A) द्वारक (aperture) के व्यास को दर्शाती है
B) द्वारक व्यास के विलोम को दर्शाती है
C) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के अनुपात को दर्शाती है
D) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के गुणनफल को दर्शाती है

View Answer

Related Questions - 5


समुद्ध यूरेनियम निम्नलिखित में से किस समस्थानिक में समुद्ध किया जाता है -


A) यूरेनियम-233
B) यूरेनियम-235
C) यूरेनियम-238
D) यूरेनियम-239

View Answer