Question :

निम्नलिखित में से कौन सौर-मंडल में नहीं है ?


A) क्षुद्र-ग्रह(asteroids)
B) धूमकेतू
C) ग्रह
D) निहारिकाएं(nebuale)

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -


A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।

View Answer

Related Questions - 2


यूरेनियम के दो समस्थानिक - 235 92 U एंव 238 92 U में


A) प्रोटॉनों की संख्या एक समान होती है
B) न्यूट्रॉनों की संख्या एक समान होती है
C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉन बराबर होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


रेल पटरियों के नीचे चौड़े लकड़ी के पटरे (स्लीपर) इसलिए बिछाए जाते हैं जिससे -


A) वे झटकों को अवशोषित कर सकें
B) फिश प्लेटों (जोड़ पट्टियों) को समुचित प्रकार से जकड़ सकें
C) लोहे की पटरियों को समान्तर बनाए रखें
D) रेलगाड़ी के कारण उत्पन्न दाब घटा सकें

View Answer

Related Questions - 4


हमें सदैव चन्द्रमा का एक ही पार्श्व दिखाई देने का कारण है -


A) चन्द्रमा की अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि, पृथ्वी के चारों और परिक्रमा अवधि के बराबर होना
B) चन्द्रमा का स्थिर होना
C) चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा अवधि पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि के बराबर होना
D) जिस तरह पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती है चन्द्रमा का उस तरह नहीं करना

View Answer

Related Questions - 5


कौन से ग्रहों के उपग्रह उनकी परिक्रमा नहीं करते ?


A) मंगल और शुक्र
B) बुध एवं शुक्र
C) मंगल एवं बुध
D) नेप्ट्यून और प्लूटो

View Answer