Question :

हमारे शरीर पर वायुमंडल का दाब बहुत होते हुए भी हम उसे महसूस नहीं कर पाते हैं, क्योंकि-


A) हम इसके अभ्यस्त हैं
B) हमारे शरीर की अस्थियां इतनी मजबूत हैं कि इस दाब को सहन कर सकती हैं
C) हमारे सिर का क्षेत्रफल (सतह) बहुत कम है
D) हमारे शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से कुछ अधिक है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


हाइड्रोजन बम -


A) नियंत्रिक विखण्डन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
B) अनियंत्रित विखणडन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
C) निंयत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है

View Answer

Related Questions - 2


धातु से बने चार गिलासों में गर्म कॉफी एक साथ डाली जाती है। चारों गिलासों पर बाहर की ओर भिन्न-भिन्न पेन्ट किया होता है। कुछ समय बाद कॉफी उस गिलास में सबसे ठंडी होगी जिसका पेन्ट-


A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला

View Answer

Related Questions - 3


20 किग्रा. के एक पिंड को भूमि के ऊपर 1 मीटर की ऊंचाई पर बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्य -


A) शून्य होगा
B) 20 J
C) 200 J
D) इनमें से कोई सत्य नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


निर्वातित (evacuated) विद्युत् बल्ब के तन्तु से कांच-आवरण तक ऊष्मा संचरण किस प्रक्रिया से होता है ?


A) चालन (conduction)
B) संवहन
C) विकिरण
D) ऊष्मा का संचरण निर्वात् के माध्यम से नहीं होता

View Answer

Related Questions - 5


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer