Question :

हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -


A) सदैव हवा में ऊपर उठता है
B) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो
C) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो
D) हवा में कभी नहीं उठ सकता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


ट्रान्सफार्मर द्वारा -


A) डी◦ सी◦ वोल्टता का उच्चयन (या अपचयन) होता है
B) विद्युत् उत्पादन होता है
C) ए◦ सी◦ बोल्टता का उच्चयन (अपचयन) होता है
D) ए◦ सी◦ का डी◦ सी◦ में परिवर्तन होता है

View Answer

Related Questions - 2


एक वायुयान धवन-पथ (run way) से 100 m/ s के वेग से उड़ान भरता है। यदि वायुयान अपने विश्रामस्थल से 10 m /s2 के एक समान त्वरण बढ़ता है । तो अपेक्षित वेग प्राप्त करने के लिए धावन – पथ की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ?


A) 200 मीटर
B) 250 मीटर
C) 500 मीटर
D) 1000 मीटर

View Answer

Related Questions - 3


अंतरिक्ष-यात्री (एस्ट्रॉनाट) को बाह्रा- अंतरिक्ष -


A) श्वेत प्रतीत होता है
B) श्याम प्रतीत होता है
C) गहरा नीला प्रतीत होता है
D) सिंदूरी प्रतीत होता है

View Answer

Related Questions - 4


विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


विद्युत परिपथ में, फ्यूज को -


A) गर्ग तार में लगाया जाता है
B) उदासीन तार में लगाया जाता है
C) भूसंपर्क तार में लगाया जाता है
D) कहीं भी लगाया जा सकता है- इसका कोई अन्तर नहीं होता है

View Answer