Question :

एक अंडा नल के जल में डूब जाता है किन्तु जल में साधारण नमक के सांद्रित (concentrated) घोल में तैरता है क्योंकि -


A) नमक ने घोल से अंडा नमक को अवशोषित कर विस्तारित हो जाता है
B) ऐल्ब्युमिन नमक में घुल जाता है जिससे अंडा हल्का हो जाता है
C) अंडे के घनत्व से नमक-घोल का घनत्व अधिक होता है
D) नल के जल का पृष्ठ-तनाव अधिक होता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कांच के फ्लास्क में भरे द्रव के द्रव्यमान को गर्म करने पर -


A) द्रव का घनत्व अपरिवर्तनीय रहेगा
B) द्रव का घनत्व बढ़ जाएगा
C) फ्लास्क में द्रव का तल तुरन्त ही बढ़ना शुरु कर देगा
D) फ्लास्क में द्रव का तल पहले कुछ गिरेगा तत्पश्चात् बढ़ना प्रारम्भ करेगा।

View Answer

Related Questions - 2


एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2  मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -


A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोजन बम -


A) नियंत्रिक विखण्डन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
B) अनियंत्रित विखणडन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
C) निंयत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है

View Answer

Related Questions - 4


कांच की स्वच्छ प्लेट पर जल डालने पर वह पतली परत के रुप में फैल जाता है जबकि पारा डालने पर वह गोलीय बूंद के रुप में बना रहात है इसका कारण यह है कि-


A) पारा एक धातु है
B) जल की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक है
C) कांच के साथ पारे के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है
D) कांच के साथ जल के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दो गुनी हो जाय तो पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) पहले की अपेक्षा दो गुना होगा
B) पहले की अपेक्षा चार गुना होगा
C) पहले की अपेक्षा आधा होगा
D) पहले की अपेक्षा एक – चौथाई होगा

View Answer