Question :

किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु आवश्यक दर्पण कौन-सा होगा ?


A) समतल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) कोई भी दर्पण वास्तिविक प्रतिबिम्ब नहीं बना सकता

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


फोटोग्राफी कैमरे की f- संख्या -


A) द्वारक (aperture) के व्यास को दर्शाती है
B) द्वारक व्यास के विलोम को दर्शाती है
C) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के अनुपात को दर्शाती है
D) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के गुणनफल को दर्शाती है

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी की औसत त्रिज्या (R) व औसत घनत्व (d), गुरुत्व के कारण त्वतण का औसत मान (g) तथा सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक (G) के आंकड़ो के अनुसार, पृथ्वी के द्रव्यमान की गणना -


A) केवल R व d को प्रयुक्त कर के हो सकती है
B) केवल G व g को प्रयुक्त कर के हो सकती है
C) g, G व g. को प्रयुक्त कर के हो सकती है
D) केवल R व G को प्रयुक्त कर के हो सकती है

View Answer

Related Questions - 3


टेलीविजन के सिग्नल एक निश्चित दूरी के आगे के स्थानों पर साधारणतः नहीं प्राप्त हो पाते क्योंकि -


A) सिग्नलों की तीव्रता कम होती है
B) एंटिना की सामर्थ्य कम होती है
C) वायु में सिग्नल अवशोषित हो जाते है
D) पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहां नहीं पहुंच पाते हैं

View Answer

Related Questions - 4


यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि


A) कम हो जाती
B) में कोई परिवर्तन नहीं होता
C) बढ़ जाती
D) लगभग आधी हो जाती

View Answer

Related Questions - 5


यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली युक्ति कहलाती है -


A) विद्युत् सेल
B) ट्रान्सफार्मर
C) डायनेमो
D) विद्युत् मोटर

View Answer