Question :
A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है
Answer : C
एक स्थिर न्यूक्लियस में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -
A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Related Questions - 3
प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियों तरंगों का वेग -
A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) एकसमान होता है
D) अनन्त (असीमित) होता है
Related Questions - 4
एक स्थान से दूसरे तक तरंग के गमन में -
A) पदार्थ का अभिगमन होता है
B) ऊर्जा का अभिगमन होता है
C) द्रव्यमान का अभिगमन होता है
D) किसी का भी अभिगमन नहीं होता
Related Questions - 5
किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -
A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।