Question :
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Answer : B
ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कमरे की अगल-बगल की दो दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या -
A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी
Related Questions - 2
एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग _____________.
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा
Related Questions - 3
मोटर वाहनों में पीछे का दृष्य देखने हेतु -
A) समतल दर्पण लगा होता है
B) उत्तल दर्पण लगा होता है
C) अवतल दर्पण लगा होता है
D) बेलनाकार (cylindrical) दर्पण लगा होता है
Related Questions - 4
पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -
A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं
Related Questions - 5
मिट्टी के बने घड़े में भरा जल ठंडा हो जाता है क्योकि -
A) मिट्टी के घड़े की ऊष्मा धारिता अधिक होती है
B) मिट्टी का घड़ा ऊष्मा का अच्छा विकिरक है
C) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है
D) घड़ा जल की ऊष्मा को अपने में सोख लेता है