Question :
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Answer : B
ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
फ्यूज के तार का पदार्थ -
A) उच्च प्रतिरोधकता का होना चाहिए तथा निम्न गलनांक का होना चाहिए
B) उच्च तन्यता का होना चाहिए
C) उच्च गलनांक का होना चाहिए
D) निम्न प्रतिरोधकता का होना चाहिए
Related Questions - 2
कौन से ग्रहों के उपग्रह उनकी परिक्रमा नहीं करते ?
A) मंगल और शुक्र
B) बुध एवं शुक्र
C) मंगल एवं बुध
D) नेप्ट्यून और प्लूटो
Related Questions - 3
पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे झुकता है जिससे -
A) फिसल न जाए
B) चाल बढ़ जाए या तेजी से चढ़ सके
C) थकान कम हो
D) स्थायित्व (स्थिरता) में वृद्धि हो
Related Questions - 4
रेलवे प्लेटफार्म के किनारे पर खड़े युवक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के गुजरने पर युवक -
A) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
B) प्लेटफार्म पर गाड़ी से दूर जा गिरता है
C) गाड़ी की ओर गिर पड़ता है
D) गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर पड़ता है जो गाड़ी की चाल पर नर्भर करता है
Related Questions - 5
डायनेमो, जो विद्युत का जनन करता है, वास्तव में -
A) आयनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
B) विद्युत आवेश के स्रोत के रुप में कार्य करता है
C) इलेक्ट्रॉनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
D) ऊर्जा परिवर्तक (converter) के रुप में कार्य करता है