Question :

ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -


A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रस्तुतकर्त्ता -


A) कैप्लर
B) गैलीलियो
C) न्यूटन
D) कॉपरनिक्स

View Answer

Related Questions - 2


फोटोग्राफी कैमरे की f- संख्या -


A) द्वारक (aperture) के व्यास को दर्शाती है
B) द्वारक व्यास के विलोम को दर्शाती है
C) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के अनुपात को दर्शाती है
D) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के गुणनफल को दर्शाती है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से आइंस्टाइन की खोज क्या है ?


A) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं X- किरण
B) विघटनाभिकता एवं सापेक्ष सिद्धान्त
C) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं सापेक्ष सिद्धान्त
D) विघटनाभिकता एवं X- किरण

View Answer

Related Questions - 4


यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली युक्ति कहलाती है -


A) विद्युत् सेल
B) ट्रान्सफार्मर
C) डायनेमो
D) विद्युत् मोटर

View Answer

Related Questions - 5


मिट्टी के बने घड़े में भरा जल ठंडा हो जाता है क्योकि -


A) मिट्टी के घड़े की ऊष्मा धारिता अधिक होती है
B) मिट्टी का घड़ा ऊष्मा का अच्छा विकिरक है
C) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है
D) घड़ा जल की ऊष्मा को अपने में सोख लेता है

View Answer