Question :
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Answer : B
ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
विद्युत परिपथ में संधारित्र (capacitor, condenser)का प्रयोग -
A) वोल्टता के अपचयन (step down) हेतु करते हैं
B) वोल्टता के उच्चयन (step up) हेतु करते हैं
C) विद्युत आवेश के संग्रहण हेतु करते हैं
D) विद्युत आवेश उत्पन्न करने हेतु करते हैं
Related Questions - 2
परमाणु में नाभिक परिवर्तनों के फलस्वरुप तरंग/किरणें कौन-सी हैं ?
A) अवरक्त किरणें
B) प्रकाश तरंगें
C) X- किरणें
D) Y- किरणें
Related Questions - 3
पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -
A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं
Related Questions - 4
क्षितिज के नीचे वास्तव में डूब जाने के बाद भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता रहता है। इसका कारण -
A) वायुमंडलीय अपवर्तन (refraction) है
B) प्रकाश का प्रकीर्णन (scattering) है
C) वर्ण-परिपेक्षण (dispersion) है
D) दृष्टि (दृश्य) का बना रहता है
Related Questions - 5
पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -
A) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा कम होता है
B) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होता है
C) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा अधिक होता है
D) वर्षभर एकसमान रहता है