Question :
A) पृथ्वी की ओर गिरेगा
B) यान के साथ ही उसी वेग से गमन करेगा
C) अधिक वेग से गमन करेगा
D) कम वेग से गमन करेगा
Answer : B
परिक्रमारत अंतरिक्ष यान (उपग्रह) से एक सेब (पिंड) बाहर छोड़ा जाय, तो यह -
A) पृथ्वी की ओर गिरेगा
B) यान के साथ ही उसी वेग से गमन करेगा
C) अधिक वेग से गमन करेगा
D) कम वेग से गमन करेगा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
क्षितिज के नीचे वास्तव में डूब जाने के बाद भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता रहता है। इसका कारण -
A) वायुमंडलीय अपवर्तन (refraction) है
B) प्रकाश का प्रकीर्णन (scattering) है
C) वर्ण-परिपेक्षण (dispersion) है
D) दृष्टि (दृश्य) का बना रहता है
Related Questions - 2
धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -
A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है
Related Questions - 3
कमरे की अगल-बगल की दो दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या -
A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी
Related Questions - 4
रेडार का प्रयोग -
A) रिसीवर में सिग्नल प्राप्त करने के लिय करते हैं
B) ग्रह की गति का अध्ययन करने हेतु करते हैं
C) वायुयान जैसी वस्तुओं की पहचान व स्थिति निर्धारण करने हेतु करते हैं
D) सूर्य के धब्बों के अध्ययन करते के लिए करते हैं
Related Questions - 5
किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि
A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।