Question :

परिक्रमारत अंतरिक्ष यान (उपग्रह) से एक सेब (पिंड) बाहर छोड़ा जाय, तो यह -


A) पृथ्वी की ओर गिरेगा
B) यान के साथ ही उसी वेग से गमन करेगा
C) अधिक वेग से गमन करेगा
D) कम वेग से गमन करेगा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?


A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है

View Answer

Related Questions - 2


एक भारी एवं एक हल्के पिंड पर एक समान बल एक ही अवधि के लिए लगे हों, तो ये पिंड -


A) एक समान वेग से गतिमान होंगे
B) एक समान संवेग से गतिमान होंगे
C) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे
D) उपरोक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा ।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित कराती है ?


A) डायनेमों
B) ट्रान्सफार्मर
C) विद्युत मोटर
D) प्रेरक (inductor)

View Answer

Related Questions - 4


विद्युत परिपथ में, फ्यूज को -


A) गर्ग तार में लगाया जाता है
B) उदासीन तार में लगाया जाता है
C) भूसंपर्क तार में लगाया जाता है
D) कहीं भी लगाया जा सकता है- इसका कोई अन्तर नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 5


कमरे की अगल-बगल की दो दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या -


A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी

View Answer