Question :
A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
C) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है।
Answer : B
किसी पिंड का भार -
A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
C) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -
A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से आइंस्टाइन की खोज क्या है ?
A) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं X- किरण
B) विघटनाभिकता एवं सापेक्ष सिद्धान्त
C) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं सापेक्ष सिद्धान्त
D) विघटनाभिकता एवं X- किरण
Related Questions - 3
कमरे की अगल-बगल की दो दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या -
A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी
Related Questions - 4
विद्युत् परिपथों में, फ्यूजों की अपेक्षा लघु-परिपथ-भंजन (M.C.B) को प्राथमिकता दी जाती हैं क्योंकि -
A) MCB ओवरलोडिगं का वहन आग लगे बिना कर लेता है
B) फ्यूज की तुलना में MCB सस्ता है
C) ओवरलोड को दूर करने के बाद, को एक लीवर दबाकर (M.C.B) पुनः सैट किया जा सकता है
D) फ्यूज उचित कार्यदर की धारा के अनुसार उपल्ब्ध नहीं होते
Related Questions - 5
धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -
A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है