Question :

धागे के एक सिरे पर बंधे पत्थर के टुकड़े को, धागे के दूसरे सिरे को हाथ में पकड़कर, वृत्ताकर घुमाया जाता है। अगर धागे की लम्बाई व टुकड़े के वेग दोनों को दो गुना करने पर धागे का तनाव पहले की अपेक्षा –


A) दो गुना हो जाएगा
B) चार गुना हो जाएगा
C) आधा रह जाएगा
D) अपरिवर्तित रहेगा

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -


A) यूरेरियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?


A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला

View Answer

Related Questions - 3


पराश्रव्य तरंगों का उपयोग -


A) गहरे जल में डूबी वस्तुओं की खोज तथा उनकी गहराई ज्ञात करने हेतु किया जाता है
B) यकृत, लीवर, अग्न्याशय (pancreas) वृक्क (kidneys) ह्रदय जैसे मानव अंगों के रोगों व असमानताओं के निदान हेतु किया जाता है
C) तेल व खनिज विक्षेपों के भूमिगत चित्रांकनों हेतु किया जाता है
D) उपरोक्त सभी प्रयोजनों हेतु किया जाता है

View Answer

Related Questions - 4


वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -


A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है

View Answer

Related Questions - 5


परमाणु की प्रभावी की त्रिज्या -


A) 10-6 मीटर होती है
B) 10-10 मीटर होती है
C) 10-14 मीटर होती है
D) 10-15 मीटर होती है

View Answer