Question :
A) केवल R व d को प्रयुक्त कर के हो सकती है
B) केवल G व g को प्रयुक्त कर के हो सकती है
C) g, G व g. को प्रयुक्त कर के हो सकती है
D) केवल R व G को प्रयुक्त कर के हो सकती है
Answer : A
पृथ्वी की औसत त्रिज्या (R) व औसत घनत्व (d), गुरुत्व के कारण त्वतण का औसत मान (g) तथा सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक (G) के आंकड़ो के अनुसार, पृथ्वी के द्रव्यमान की गणना -
A) केवल R व d को प्रयुक्त कर के हो सकती है
B) केवल G व g को प्रयुक्त कर के हो सकती है
C) g, G व g. को प्रयुक्त कर के हो सकती है
D) केवल R व G को प्रयुक्त कर के हो सकती है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
रेल पटरियों के नीचे चौड़े लकड़ी के पटरे (स्लीपर) इसलिए बिछाए जाते हैं जिससे -
A) वे झटकों को अवशोषित कर सकें
B) फिश प्लेटों (जोड़ पट्टियों) को समुचित प्रकार से जकड़ सकें
C) लोहे की पटरियों को समान्तर बनाए रखें
D) रेलगाड़ी के कारण उत्पन्न दाब घटा सकें
Related Questions - 2
नेत्र का समायोजन -
A) नेत्र की पुतली के माप में परिवर्तन से होता है
B) परितारिका के संकुचन से होता है
C) रोमाक पेशियों (ciliary muscle) के द्वारा होता है
D) दृष्टि-पटल की अग्रगामी गति से होता है
Related Questions - 3
डायनेमो, जो विद्युत का जनन करता है, वास्तव में -
A) आयनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
B) विद्युत आवेश के स्रोत के रुप में कार्य करता है
C) इलेक्ट्रॉनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
D) ऊर्जा परिवर्तक (converter) के रुप में कार्य करता है
Related Questions - 4
वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिम्बों (three dimensional images)के अभिलेखन की तकनीक -
A) श्रव्यता आलेखन (audiography) कहलाती है
B) कोशक्रमानुलेखन (lexicography) कहलाती है
C) होलोग्राफी कहलाती है
D) फोटोग्राफी कहलाती है
Related Questions - 5
वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -
A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है