Question :

प्रतिध्वनि के उत्पन्न होने का कारण -


A) ध्वनि का परावर्तन
B) ध्वनि का अपवर्तन
C) ध्वनि का विवर्तन
D) ध्वनि का ध्रुवण

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसकी विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों की तरंगदैर्घ्य (wave- length) सबसे लम्बी होती है ?


A) पराबैंगनी
B) प्रकाश किरणें
C) गामा किरणें
D) अवरक्त (infra-red)

View Answer

Related Questions - 2


किसी व्यक्ति द्वारा अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने हेतु समतल दर्पण की न्यूनतम लम्बाई -


A) व्यक्ति की लम्बाई के बराबर होनी चाहिए
B) व्यक्ति की लम्बाई से थोड़ा अधिक होनी चाहिए
C) व्यक्ति की लम्बाई की आधी होनी चाहिए
D) व्यक्ति की लम्बाई की एक-चौथाई होनी चाहिए

View Answer

Related Questions - 3


एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि - 


A) खींचने पर पीपे का संपूर्ण भार कार्यरत होता है।
B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता हैं।
C) खींचते समय पीपे की सतह का अधिक क्षेत्रफल सड़क के संपर्क में आता है।
D) उपरोक्त के अलावा कई अन्य कारण हैं

View Answer

Related Questions - 4


विद्युत् परिपथों में, फ्यूजों की अपेक्षा लघु-परिपथ-भंजन (M.C.B) को प्राथमिकता दी जाती हैं क्योंकि -


A) MCB ओवरलोडिगं का वहन आग लगे बिना कर लेता है
B) फ्यूज की तुलना में MCB सस्ता है
C) ओवरलोड को दूर करने के बाद, को एक लीवर दबाकर (M.C.B) पुनः सैट किया जा सकता है
D) फ्यूज उचित कार्यदर की धारा के अनुसार उपल्ब्ध नहीं होते

View Answer

Related Questions - 5


घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -


A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है

View Answer