Question :

X- किरणें वास्तव में -


A) धीमी गति के इलेक्ट्रॉन हैं
B) तीव्र गति के इलेक्ट्रॉन हैं
C) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
D) धीमी गति के न्यूट्रॉन हैं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह -


A) थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
B) थोड़ा सा नीचे डूब जाता है
C) एक ही स्तर पर रहता है
D) जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है

View Answer

Related Questions - 2


जल में आंशिक रुप से तिरछी डूबी पेंसिल का डूबा भाग -


A) तली की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है
B) जल की सतह की ओर मुड़ा प्रतीत होता है
C) टेढ़ा-मेढ़ा मुड़ा प्रतीत होता है
D) नीचे की ओर वक्र दिखाई पड़ता है

View Answer

Related Questions - 3


डायनेमो, जो विद्युत का जनन करता है, वास्तव में -


A) आयनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
B) विद्युत आवेश के स्रोत के रुप में कार्य करता है
C) इलेक्ट्रॉनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
D) ऊर्जा परिवर्तक (converter) के रुप में कार्य करता है

View Answer

Related Questions - 4


यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि


A) कम हो जाती
B) में कोई परिवर्तन नहीं होता
C) बढ़ जाती
D) लगभग आधी हो जाती

View Answer

Related Questions - 5


स्थिर आलम्ब से लटके एक लम्बे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर-उधर (दोलन) रहा हो, तो पदार्थ को -


A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।

View Answer