Question :

विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


नेत्र का समायोजन - 


A) नेत्र की पुतली के माप में परिवर्तन से होता है
B) परितारिका के संकुचन से होता है
C) रोमाक पेशियों (ciliary muscle) के द्वारा होता है
D) दृष्टि-पटल की अग्रगामी गति से होता है

View Answer

Related Questions - 2


माख-संख्या का संबंध - 


A) ध्वनि के वेग से है
B) जलयान के वेग से है
C) वायुयान के वेग से है
D) अंतरिक्ष यान के वेग से है

View Answer

Related Questions - 3


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी के बने घड़े में भरा जल ठंडा हो जाता है क्योकि -


A) मिट्टी के घड़े की ऊष्मा धारिता अधिक होती है
B) मिट्टी का घड़ा ऊष्मा का अच्छा विकिरक है
C) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है
D) घड़ा जल की ऊष्मा को अपने में सोख लेता है

View Answer

Related Questions - 5


एक भारी नाभिक (न्यूक्लियम) के तात्क्षणिक विघटन की परिघटना -


A) विघटनाभिका (radioactivity) कहलाती है
B) नाभिक विखंडन कहलाती है
C) नाभिक संलयन कहलाती है
D) अंतः स्कोट (implosion) कहलाती है

View Answer