Question :

विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कांच की स्वच्छ प्लेट पर जल डालने पर वह पतली परत के रुप में फैल जाता है जबकि पारा डालने पर वह गोलीय बूंद के रुप में बना रहात है इसका कारण यह है कि-


A) पारा एक धातु है
B) जल की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक है
C) कांच के साथ पारे के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है
D) कांच के साथ जल के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है

View Answer

Related Questions - 2


यूरेनियम के दो समस्थानिक - 235 92 U एंव 238 92 U में


A) प्रोटॉनों की संख्या एक समान होती है
B) न्यूट्रॉनों की संख्या एक समान होती है
C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉन बराबर होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


एक साधारण फ्लुओरेसेंट (प्रतिदीप्ति) टयूब में -


A) सोडियम वाष्प भरी होती है
B) निम्न दाब पर आर्गन भरी होती है
C) निम्न दाब पर पारा वाष्प भरी होती है
D) पारा-ऑक्साइड और निऑन भरा होता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रुप में प्रयुक्त किया जाता है ?


A) बाक्साइड
B) गंधक
C) फॉस्फोरस
D) ग्रेफाइट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer