Question :

विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा कम होता है
B) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होता है
C) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा अधिक होता है
D) वर्षभर एकसमान रहता है

View Answer

Related Questions - 2


फोटोग्राफी कैमरे की f- संख्या -


A) द्वारक (aperture) के व्यास को दर्शाती है
B) द्वारक व्यास के विलोम को दर्शाती है
C) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के अनुपात को दर्शाती है
D) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के गुणनफल को दर्शाती है

View Answer

Related Questions - 3


परमाणु की प्रभावी की त्रिज्या -


A) 10-6 मीटर होती है
B) 10-10 मीटर होती है
C) 10-14 मीटर होती है
D) 10-15 मीटर होती है

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी के बने घड़े में भरा जल ठंडा हो जाता है क्योकि -


A) मिट्टी के घड़े की ऊष्मा धारिता अधिक होती है
B) मिट्टी का घड़ा ऊष्मा का अच्छा विकिरक है
C) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है
D) घड़ा जल की ऊष्मा को अपने में सोख लेता है

View Answer

Related Questions - 5


खगोलीय दूरी मात्रक -


A) ऐंग्स्ट्रम
B) किलोमीटर
C) समूद्री – मील
D) प्रकाश-वर्ष

View Answer