Question :

विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक अंडा नल के जल में डूब जाता है किन्तु जल में साधारण नमक के सांद्रित (concentrated) घोल में तैरता है क्योंकि -


A) नमक ने घोल से अंडा नमक को अवशोषित कर विस्तारित हो जाता है
B) ऐल्ब्युमिन नमक में घुल जाता है जिससे अंडा हल्का हो जाता है
C) अंडे के घनत्व से नमक-घोल का घनत्व अधिक होता है
D) नल के जल का पृष्ठ-तनाव अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 2


कमरे की अगल-बगल की दो दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या -


A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखितों में से अर्ध-चालक कौन हैं ?


A) फॉस्फोरस
B) लकड़ी
C) सिलिकन
D) कांच

View Answer

Related Questions - 4


वर्ण (रंग) का संबंध -


A) आयाम से है
B) आवृत्ति से है
C) गुणवत्ता से है
D) वेग से है

View Answer

Related Questions - 5


एक पावर सॉकेट पर कई विदुयुत उपकरणों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि -


A) उपकरण खराब हो सकते हैं
B) अतितापन के कारण बिजली की वायरिंग खराब हो सकती है
C) उपकरणों को उनकी अंकित या आपूर्तित वोल्टता पूरी नहीं मिल पाएगी
D) उपकरणों को उपयुक्त विद्युत धाराएं नहीं मिल पाएगी।

View Answer