Question :
A) उसका वास्तविक नीला वर्ण ही है
B) पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा अन्य वर्णें की अपेक्षा नीले वर्ण का अधिक प्रकीर्णन होना है
C) सभी वर्णो के व्यक्तिकरण से उत्पन्न नीला वर्ण है
D) श्वेत प्रकाश में नीला घटक अधिक प्रबल होता है
Answer : B
आकाश की नीलिमा का कारण -
A) उसका वास्तविक नीला वर्ण ही है
B) पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा अन्य वर्णें की अपेक्षा नीले वर्ण का अधिक प्रकीर्णन होना है
C) सभी वर्णो के व्यक्तिकरण से उत्पन्न नीला वर्ण है
D) श्वेत प्रकाश में नीला घटक अधिक प्रबल होता है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
विद्युत परिपथ में, फ्यूज को -
A) गर्ग तार में लगाया जाता है
B) उदासीन तार में लगाया जाता है
C) भूसंपर्क तार में लगाया जाता है
D) कहीं भी लगाया जा सकता है- इसका कोई अन्तर नहीं होता है
Related Questions - 2
X- किरणें वास्तव में -
A) धीमी गति के इलेक्ट्रॉन हैं
B) तीव्र गति के इलेक्ट्रॉन हैं
C) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
D) धीमी गति के न्यूट्रॉन हैं
Related Questions - 3
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली युक्ति कहलाती है -
A) विद्युत् सेल
B) ट्रान्सफार्मर
C) डायनेमो
D) विद्युत् मोटर
Related Questions - 4
ध्वनि का तारत्व (pitch) या (तीक्ष्णता shrillness) का निर्धारण ध्वनि -
A) के वेग से होता है
B) के आयम (amplitude) से ज्ञात होता है
C) की आवृति से होता है
D) की प्रबलता (loudness) से होता है
Related Questions - 5
हमें अधिकतम पसीना तब आता है जब वायु का -
A) तापमान अधिक हो और वह शुष्क हो
B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो
C) तापमान कम हो और वह आर्द्र हो
D) तापमान कम हो और वह शुष्क हो