Question :
A) सतह का जल वाष्पित होता है और परिणामस्वरुप ठंडा है जाता है
B) जल की सतह द्वारा अवशोषित ऊष्मा तल की ओर संचरित हो जाती है
C) तली का जल ठंडा होता है और संवहन धाराओं से ऊपर आ जाता है
D) उपरोक्त जैसा कोई कारण नहीं है
Answer : A
तालाब में ऊपरी सतह पर जल, गर्म दिनों में भी ठंडा रहता है, क्योकि -
A) सतह का जल वाष्पित होता है और परिणामस्वरुप ठंडा है जाता है
B) जल की सतह द्वारा अवशोषित ऊष्मा तल की ओर संचरित हो जाती है
C) तली का जल ठंडा होता है और संवहन धाराओं से ऊपर आ जाता है
D) उपरोक्त जैसा कोई कारण नहीं है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
समुद्र के पानी का घनत्व बढ़ता जाता है जैसे- जैसे-
A) गहराई व खारापन घटता है
B) गहराई कम तथा खारापन में वृद्धि होती है
C) गहराई तथा खारापन कम होता है
D) गहराई व खारापन दोनों में वृद्धि होते हैं
Related Questions - 2
हमें सदैव चन्द्रमा का एक ही पार्श्व दिखाई देने का कारण है -
A) चन्द्रमा की अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि, पृथ्वी के चारों और परिक्रमा अवधि के बराबर होना
B) चन्द्रमा का स्थिर होना
C) चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा अवधि पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि के बराबर होना
D) जिस तरह पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती है चन्द्रमा का उस तरह नहीं करना
Related Questions - 3
पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -
A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं
Related Questions - 4
यूरेनियम- 235 नाभिक (न्यूक्लियस) में -
A) प्रोट्रॉन होते है
B) न्यूट्रॉन होते है
C) इलेक्ट्रॉन होते है
D) प्रोट्रॉनों व न्यूट्रॉनों के बल संख्या 235 होती है
Related Questions - 5
पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
A) कोई भाग नहीं
B) किरीट (corona)
C) वर्णमंडल (chromosphere)
D) प्रकाश मंडल (photosphere)