Question :
A) 0.34 एम्पियर है
B) 0.29 एम्पियर है
C) 2.90 एम्पियर है
D) 3.41 एम्पियर है
Answer : D
750 वाट अंकित विद्युत् इस्त्री में 220 वोल्ट पर प्रवाहित धारा -
A) 0.34 एम्पियर है
B) 0.29 एम्पियर है
C) 2.90 एम्पियर है
D) 3.41 एम्पियर है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
किसी द्रव की वाष्पन दर -
A) द्रव के तापमान पर निर्भर करती है
B) चारों ओर के वायु के ताप पर निर्भर करती है
C) द्रव की सतह के क्षेत्रफल पर निर्भर करती है
D) उपरोक्त सभी पर निर्भर करती है
Related Questions - 2
नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह -
A) थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
B) थोड़ा सा नीचे डूब जाता है
C) एक ही स्तर पर रहता है
D) जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है
Related Questions - 3
टेलीविजन के सिग्नल एक निश्चित दूरी के आगे के स्थानों पर साधारणतः नहीं प्राप्त हो पाते क्योंकि -
A) सिग्नलों की तीव्रता कम होती है
B) एंटिना की सामर्थ्य कम होती है
C) वायु में सिग्नल अवशोषित हो जाते है
D) पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहां नहीं पहुंच पाते हैं
Related Questions - 4
सूर्य के अलावा पृथ्वी के निकटतम तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगने वाला समय -
A) 4.2 सेकंड
B) 42 संकंड
C) 4.2 वर्ष
D) 42 वर्ष
Related Questions - 5
जल से भरे गिलास के नीचे दबे कागज को शीघ्रता से गिलास के नीचे से जल को छिड़काए बिना ही खींचा जा सकता है। ये परिघटना-
A) कागज व गिलास के मध्य घर्षण की कमी दर्शाती है।
B) न्यूटन के तृतीय नियम को दर्शाती है।
C) जड़त्व के गुण को दर्शाती है।
D) त्वरण को दर्शाती है।