Question :

750 वाट अंकित विद्युत् इस्त्री में 220 वोल्ट पर प्रवाहित धारा -


A) 0.34 एम्पियर है
B) 0.29 एम्पियर है
C) 2.90 एम्पियर है
D) 3.41 एम्पियर है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -


A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य के अलावा पृथ्वी के निकटतम तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगने वाला समय -


A) 4.2 सेकंड
B) 42 संकंड
C) 4.2 वर्ष
D) 42 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रवों पर पिंड का भार अधिक होता है, क्योंकि -


A) ध्रुवों पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
B) विषुवत रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है ।
C) ध्रुवों पर हिम टोप के कारण आकर्षण बल अधिक होता है
D) उपरोक्त में से कोई भी पूर्ण स्पष्टीकरण नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण -


A) रडार
B) सोनार
C) क्वासार
D) पल्सार

View Answer

Related Questions - 5


विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

View Answer