Question :

एक वृत्ताकार धातु की प्लेट को जिसके केन्द्र में एक वृत्ताकार छेद हो, गर्म करने से छेद का व्यास-


A) कम हो जाएगा
B) अपरिवर्तनीय रहेगा
C) बढ़ जाएगा
D) पहले बढ़ेगा और तत्पश्चात् कम हो जाएगा

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -


A) सदैव हवा में ऊपर उठता है
B) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो
C) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो
D) हवा में कभी नहीं उठ सकता है

View Answer

Related Questions - 2


विद्युत् उपकरण को भूसंपर्कित किया जाता है जिससे -


A) किसी खराबी से उपकरण को बचाया जा सके
B) बिजली का झटका न लगे
C) बिजली की खपत कम हो
D) लघुपथन न हो

View Answer

Related Questions - 3


साबुन के बुलबुले को श्वेत वर्णी प्रकाश में देखने पर उनमें अनेक रंग दिखाई पड़ते हैं ऐसा -


A) पतली फिल्म द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है
B) बुलबुलों द्वारा परावर्तित प्रकाश के व्यतिकरण के कारण होता है
C) प्रकाश के वर्ण-परिक्षेपण के कारण होता है
D) साबुन के घोल की वर्ण-विशेषताओं के कारण होता है

View Answer

Related Questions - 4


ध्वनि का तारत्व (pitch) या (तीक्ष्णता shrillness) का निर्धारण ध्वनि -


A) के वेग से होता है
B) के आयम (amplitude) से ज्ञात होता है
C) की आवृति से होता है
D) की प्रबलता (loudness) से होता है

View Answer

Related Questions - 5


विद्युत् परिपथों में, फ्यूजों की अपेक्षा लघु-परिपथ-भंजन (M.C.B) को प्राथमिकता दी जाती हैं क्योंकि -


A) MCB ओवरलोडिगं का वहन आग लगे बिना कर लेता है
B) फ्यूज की तुलना में MCB सस्ता है
C) ओवरलोड को दूर करने के बाद, को एक लीवर दबाकर (M.C.B) पुनः सैट किया जा सकता है
D) फ्यूज उचित कार्यदर की धारा के अनुसार उपल्ब्ध नहीं होते

View Answer