Question :

निर्वातित (evacuated) विद्युत् बल्ब के तन्तु से कांच-आवरण तक ऊष्मा संचरण किस प्रक्रिया से होता है ?


A) चालन (conduction)
B) संवहन
C) विकिरण
D) ऊष्मा का संचरण निर्वात् के माध्यम से नहीं होता

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विद्युत परिपथ में, फ्यूज को -


A) गर्ग तार में लगाया जाता है
B) उदासीन तार में लगाया जाता है
C) भूसंपर्क तार में लगाया जाता है
D) कहीं भी लगाया जा सकता है- इसका कोई अन्तर नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 2


आकाश की नीलिमा का कारण -


A) उसका वास्तविक नीला वर्ण ही है
B) पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा अन्य वर्णें की अपेक्षा नीले वर्ण का अधिक प्रकीर्णन होना है
C) सभी वर्णो के व्यक्तिकरण से उत्पन्न नीला वर्ण है
D) श्वेत प्रकाश में नीला घटक अधिक प्रबल होता है

View Answer

Related Questions - 3


अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रहे वायुयान के अन्दर,


A) दाब बाह्रा-दाब के समान ही होता है
B) वायु पम्पों की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है
C) बाहर की अपेक्षा कम दाब होता है
D) सामान्य आर्द्रता तथा आंशिक निर्वात बनाए रखा जाता है

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -


A) यूरेरियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोजन बम -


A) नियंत्रिक विखण्डन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
B) अनियंत्रित विखणडन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
C) निंयत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है

View Answer