Question :

निम्नलिखितों में से अर्ध-चालक कौन हैं ?


A) फॉस्फोरस
B) लकड़ी
C) सिलिकन
D) कांच

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


भिन्न धातुओँ के बने एक-एक किग्रा. के चार घन (cube) जल में तौले जायें तो -


A) प्रत्येक का भार एक ही होगा
B) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार न्यूनतम होगा
C) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार अधिकतम होगा
D) उपरोक्त में से कोई सत्य नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


प्राथमिक वर्ण -


A) इन्द्रधनुष के वर्ण है
B) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के वर्ण है
C) वे हैं जो अन्य वर्णो के मिश्रण से नहीं बनाए जा सकते
D) प्राकृतिक रुप में उपलब्ध वर्ण होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


दो प्रोटॉनों (धन आवेशित कर्णों) के मध्य बल -


A) सदैव प्रतिकर्षण बल होता है
B) सदैव आकर्षण बल होता है
C) इनमें मध्य अन्तराल अनुसार आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है
D) सदैव शून्य बल होता है

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि तरंगों की आवृत्ति का संबंध उसके -


A) आयाम से है
B) प्रबलता से है
C) तारत्व से है
D) गुणवत्ता से है

View Answer