Question :

परमाणु-विस्फोट में अत्यधिक ऊर्जा निकलने का कारण -


A) द्रव्यमान का ऊर्जा में परिवर्तन है
B) रासायनिक ऊर्जा का ऊष्मा-ऊर्जा में परिवर्तन है
C) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन है
D) न्यूट्रॉनों का प्रोट्रॉनों में परिवर्तन है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


सिर के सूखे बालों में कड़ी रबड़ के कंघे से कंघी करने पर कड़कड़ाहट की ध्वनि का कारण -


A) आवेशित (charged) कंघे से बालों का टकराना
B) छोटे-छोटे विद्युत स्फुरन
C) कंघे द्वारा बालों में रगड़
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इन्द्रधनुष का बनना वायुमंडल में वर्तमान जल की बूंदों द्वारा प्रकाश का -


A) परिक्षेपण है
B) प्रकीर्णन है
C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है
D) परिक्षेपण व पूर्ण आन्तरिक परावर्तन दोनों ही हैं

View Answer

Related Questions - 3


क्रिकेट की घूमती गेंद का वायु में इधर-उधर उछाल (दोलन, स्विंग) निम्नलिखित आधार के अनुसार स्पष्ट किया जा सकता है -


A) वायु बहाव की दिशा में अचानक परिवर्तन
B) वायु उत्प्लावन
C) वायु द्वारा उत्पन्नन विक्षोभ
D) बर्नूली प्रमेय (Bernoulli’s theorem)

View Answer

Related Questions - 4


कौन से ग्रहों के उपग्रह उनकी परिक्रमा नहीं करते ?


A) मंगल और शुक्र
B) बुध एवं शुक्र
C) मंगल एवं बुध
D) नेप्ट्यून और प्लूटो

View Answer

Related Questions - 5


हमारे शरीर पर वायुमंडल का दाब बहुत होते हुए भी हम उसे महसूस नहीं कर पाते हैं, क्योंकि-


A) हम इसके अभ्यस्त हैं
B) हमारे शरीर की अस्थियां इतनी मजबूत हैं कि इस दाब को सहन कर सकती हैं
C) हमारे सिर का क्षेत्रफल (सतह) बहुत कम है
D) हमारे शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से कुछ अधिक है

View Answer