Question :

प्राथमिक वर्ण -


A) इन्द्रधनुष के वर्ण है
B) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के वर्ण है
C) वे हैं जो अन्य वर्णो के मिश्रण से नहीं बनाए जा सकते
D) प्राकृतिक रुप में उपलब्ध वर्ण होते हैं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


‘क्रांति वृत्त’ (Ecliptic) शब्द का प्रयोग -


A) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के पथ के लिए करते हैं
B) ग्रस्त सूर्य के लिय करते हैं
C) ग्रस्त चन्द्रमा के लिए करते हैं
D) वर्ष भर के दौरान आकाश में सूर्य के पथ के लिए करते हैं

View Answer

Related Questions - 2


एक भारी एवं एक हल्के पिंड पर एक समान बल एक ही अवधि के लिए लगे हों, तो ये पिंड -


A) एक समान वेग से गतिमान होंगे
B) एक समान संवेग से गतिमान होंगे
C) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे
D) उपरोक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा ।

View Answer

Related Questions - 3


नेत्र का समायोजन - 


A) नेत्र की पुतली के माप में परिवर्तन से होता है
B) परितारिका के संकुचन से होता है
C) रोमाक पेशियों (ciliary muscle) के द्वारा होता है
D) दृष्टि-पटल की अग्रगामी गति से होता है

View Answer

Related Questions - 4


जिस मंदाकिनी (galaxy) में सौर-मंडल है उसका नाम -


A) एन्ड्रोमिडा है
B) आकाश-गंगा है
C) रेडियों मंदाकिनी है
D) मैजैलेनिया मंदाकिनी है

View Answer

Related Questions - 5


विद्युत् बल्ब में निम्न दाब पर नाइट्रोजन या आर्गन गैस की कुछ मात्रा इसलिए भरी जाती है जिससे -


A) गर्म तन्तु ठंडा रहे
B) तन्तु का वाष्पन न हो पाए
C) बल्ब वायुमंडलीय दाब वहन कर पाए
D) तन्तु की प्रभा अधिक हो

View Answer