Question :

लेजर के अनुप्रयोगों में से एक अनुप्रयोग नहीं है-

 

(i) होलोग्राफी

(ii) चिकित्सीय

(ii) शल्य क्रिया

(iv) नियंत्रित ताप-नाभिकीय अभिक्रियाएं

 

नीचे दिए गए संकेतों से सही उत्तर चुनिए

 


A) (i), (ii) ,(iii) व (iv)
B) (iv)
C) केवल (i) व (iii)
D) (i), (ii) व (iii)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


प्रतिध्वनि के उत्पन्न होने का कारण -


A) ध्वनि का परावर्तन
B) ध्वनि का अपवर्तन
C) ध्वनि का विवर्तन
D) ध्वनि का ध्रुवण

View Answer

Related Questions - 2


ऑटोवाहनों में द्रवचालित (हाइड्रॉलिक) ब्रेक -


A) बर्नूली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
B) पाइसली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
C) पास्कल सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
D) आर्किमीडीज नियम के अनुसार कार्य करते हैं

View Answer

Related Questions - 3


एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -


A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा

View Answer

Related Questions - 4


एक पावर सॉकेट पर कई विदुयुत उपकरणों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि -


A) उपकरण खराब हो सकते हैं
B) अतितापन के कारण बिजली की वायरिंग खराब हो सकती है
C) उपकरणों को उनकी अंकित या आपूर्तित वोल्टता पूरी नहीं मिल पाएगी
D) उपकरणों को उपयुक्त विद्युत धाराएं नहीं मिल पाएगी।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer