Question :

एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -


A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


क्षितिज के नीचे वास्तव में डूब जाने के बाद भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता रहता है। इसका कारण -


A) वायुमंडलीय अपवर्तन (refraction) है
B) प्रकाश का प्रकीर्णन (scattering) है
C) वर्ण-परिपेक्षण (dispersion) है
D) दृष्टि (दृश्य) का बना रहता है

View Answer

Related Questions - 2


विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 3


किसी झील की बर्फ जमी सतह का ताप - 15˚ C हो तो इसके ठीक नीचे झील में जल (बर्फ के संपर्क की जल सतह) का ताप क्या होगा ?


A) 0˚ C
B) 4˚ C
C) -15˚ C
D) -7.5˚ C

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य के अलावा पृथ्वी के निकटतम तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगने वाला समय -


A) 4.2 सेकंड
B) 42 संकंड
C) 4.2 वर्ष
D) 42 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer