Question :
A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा
Answer : A
एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -
A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -
A) यूरेनियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है
Related Questions - 2
समतल दर्पण द्वारा बनी प्रतिबिम्ब -
A) वास्तविक होता है
B) आभासी होता है
C) पटल पर बन सकता है
D) वस्तु से जरा सा छोटा बनता है
Related Questions - 3
ध्वनि में डाप्लर प्रभाव उस समय नहीं सुनाई पड़ता जबकि -
A) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक से दूर जा रहा हो
B) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक की ओर आ रहा हो
C) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक व स्रोत की सीध-रेखा के लम्बवत् गमन
D) ध्वनि का स्रोत अति उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करता हो
Related Questions - 4
यूरेनियम-235 में विखंडन तब होता है जब यह -
A) तेज गतिक प्रोट्रॉन का परिग्रहण (capture) करता है
B) तेज गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
C) मंद गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
D) फोट्रॉन का परिग्रहण करता है
Related Questions - 5
एक पावर सॉकेट पर कई विदुयुत उपकरणों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि -
A) उपकरण खराब हो सकते हैं
B) अतितापन के कारण बिजली की वायरिंग खराब हो सकती है
C) उपकरणों को उनकी अंकित या आपूर्तित वोल्टता पूरी नहीं मिल पाएगी
D) उपकरणों को उपयुक्त विद्युत धाराएं नहीं मिल पाएगी।